• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

प्रिंस नरूला-युविका चौधरी ने शादी के 7 साल बाद की रजिस्टर्ड वेडिंग, प्रिंस बोले- 'मुझे मजबूर किया गया'

अपनी शादी के सात साल बाद प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने रजिस्टर्ड वेडिंग की है। आइए आपको विस्तारसे बताते हैं।
featured-img

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी जगत के पॉपुलर कपल हैं, जिनकी मुलाकात रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' में हुई थी। शो में उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी। शो खत्म होने के बाद भी उनका रिश्ता बना रहा और समय के साथ मजबूत होता चला गया। दोनों ने साल 2018 में शादी की थी। अब, दोनो एक बच्ची एकलीन के माता-पिता बन चुके हैं। अब, शादी के सात साल बाद उन्होंने अपनी शादी को रजिस्टर्ड करवाया है।

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने अपनी शादी को किया रजिस्टर्ड

अपने एक हालिया व्लॉग में युविका ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह फिर से शादी करने जा रही हैं। आगे उन्होंने बताया कि अपनी शादी के सात साल और अपनी बेटी एकलीन के जन्म के कुछ महीनों बाद, उन्होंने आखिरकार अपनी वेडिंग रजिस्टर्ड करने का फैसला किया। इस दौरान, कपल ने कैजुअल आउटफिट पहने हुए थे। जहां युविका ने पैंट के साथ रेड कलर का फ्लोरल प्रिंटेड सूट पहना था, वहीं प्रिंस ने शॉर्ट्स के साथ काली टी-शर्ट कैरी की थी।

प्रिंस के दोस्तों के साथ युविका के भाई और भाभी उनकी इस रजिस्टर्ड वेडिंग के गवाह बने। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युविका ने कहा कि अब वह उनकी शादी ऑफिशियल हो चुकी है। उन्होंने कहा, "यह ज़्यादा जरूरी है और हम आधिकारिक तौर पर अपनी शादी के साथ रजिस्टर्ड हैं।" वीडियो में प्रिंस मजाक में कहते हैं कि उन्हें किडनैप किया गया है और शादी के लिए मजबूर किया गया है।

प्रिंस और युविका की शादी

बता दें कि प्रिंस नरूला और युविका ने कुछ सालों की डेटिंग के बाद 12 अक्टूबर 2018 को शादी की थी। कपल की शादी में नेहा धूपिया, सुनील शेट्टी, तब्बू, रश्मि देसाई और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे। इस अवसर पर प्रिंस ने गोल्डन कढ़ाई वाली शेरवानी पहनी थी, जबकि युविका ने डार्क रेड कलर का लहंगा पहना था। इसके बाद, उन्होंने 21 अक्टूबर को चंडीगढ़ में शादी का रिसेप्शन रखा, जहां प्रिंस का परिवार रहता है।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज