नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

देशभर में आज मनाई जाएगी दीवाली... पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Diwali 2025: हिन्दू धर्म में दिवाली के त्यौहार का अपना एक बड़ा ही ख़ास महत्व होता है। धनतेरस के दिन से इस पर्व की शुरुआत होती है। देशभर में आज धूमधाम से दीवाली मनाई जा रही है। इस साल कार्तिक...
07:29 AM Oct 20, 2025 IST | Surya Soni
Diwali 2025: हिन्दू धर्म में दिवाली के त्यौहार का अपना एक बड़ा ही ख़ास महत्व होता है। धनतेरस के दिन से इस पर्व की शुरुआत होती है। देशभर में आज धूमधाम से दीवाली मनाई जा रही है। इस साल कार्तिक...

Diwali 2025: हिन्दू धर्म में दिवाली के त्यौहार का अपना एक बड़ा ही ख़ास महत्व होता है। धनतेरस के दिन से इस पर्व की शुरुआत होती है। देशभर में आज धूमधाम से दीवाली मनाई जा रही है। इस साल कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर को शुरू होकर 21 अक्टूबर को समाप्त होगी। इसलिए दीवाली 20 अक्टूबर को मनाई जा रही है। दीवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

देशभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। घर से लेकर बाजार और गली-मौहल्ले सब सजे हुए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करते हुए उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ''सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है।''

दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त:

रोशनी का पर्व दिवाली आज सोमवार 20 अक्टूबर को पुरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा। लखनऊ स्थित महर्षि पाराशर ज्योतिष संस्थान ट्रस्ट के ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय बताते है कि इस वर्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि सोमवार को दिन में 02:32 से प्रारम्भ होकर दूसरे दिन मंगलवार को शाम 4:26 बजे समाप्त हो जायेगी। धर्मशास्त्रानुसार जिस दिन अमावस्या तिथि रात्रि काल में मिलती है उसी दिन दीपावली (Diwali 2025) मनाई जाती है।

दिवाली पर गणेश, लक्ष्मी पूजन मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश पाण्डेय के अनुसार, दिवाली के दिन पूजा के लिए सर्वोत्तम मुहूर्त वृष लग्न शाम 06:51 से रात 08:48 तक रहेगा। वहीं मध्य रात्रि में पूजा मुहूर्त सिंह लग्न 01:19 से 03:33 तक रहेगा। उपरोक्त समय में पूजन निष्ठा पूर्वक करने से माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।

यह भी पढ़ें: Diwali 2025: दिवाली है देवी लक्ष्मी के पांच दिव्य रूपों की रात, जानिए उनका महत्व

Tags :
Diwali 2025Diwali Celebrations IndiaDiwali festivalDiwali Puja MuhuratDiwali Puja Vidhihappy diwalilakshmi pujaModi greet on diwaliPM Modi Diwali

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article