Thursday, July 3, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pope Francis Journey: साइकोलॉजी के टीचर बने, बच्चों के यौन शोषण पर माफी मांगी; पढ़ें पोप फ्रांसिस का पूरा सफर

Pope Francis Journey: वेटिकन में पोप का चुनाव चल रहा था। चार बार की वोटिंग में किसी उम्मीदवार को दो-तिहाई वोट नहीं मिले।
featured-img

Pope Francis Journey: वेटिकन में पोप का चुनाव चल रहा था। चार बार की वोटिंग में किसी उम्मीदवार को दो-तिहाई वोट नहीं मिले। जब पांचवीं बार बैलेट खुले, तो अर्जेंटीना के उस कार्डिनल जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो को 266वां पोप चुन लिया गया, जिसे चुनाव से पहले दावेदार भी नहीं माना जा रहा था। यही कार्डिनल पोप फ्रांसिस के नाम से जाने गए। वे पहले ऐसे पोप हैं जिन्होंने फ्रांसिस नाम को अपनाया।

यह नाम उन्होंने संत फ्रांसिस ऑफ असीसी के सम्मान में लिया, जो गरीबों की सेवा के लिए जाने गए थे। उनका चुना जाना इसलिए भी ऐतिहासिक था क्योंकि 1300 साल में पहली बार किसी गैर-यूरोपीय को पोप चुना गया था। इसके अलावा एक जेसुइट पादरी का पोप चुना जाना भी अपने आप में बड़ी बात थी। आज पोप फ्रांसिस नहीं रहे।

जेसुइट पादरी थे पोप फ्रांसिस

जेसुइट यानी सोसाइटी ऑफ जीसस। पेरिस यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले सेंट इग्नाटियस लोयोला ने अपने साथियों के साथ मिलकर 1534 में सोसाइटी ऑफ जीसस (जेसुइट समाज) की स्थापना का संकल्प लिया। 1540 में पोप पॉल तृतीय ने इस सोसाइटी की स्थापना को मंजूरी दी। सेंट इग्नाटियस लोयोला ने पढ़े-लिखे लोगों का एक ग्रुप बनाया।

इन लोगों का एक ही मकसद था- लोगों को ईश्वर की खोज में मदद करना। सेंट इग्नाटियस लोयोला चाहते थे कि जेसुइट पादरी घूम-घूमकर ईश्वर का संदेश फैलाने वाले मिशनरी बनें। जहां पर संभावना हो, लोगों की भलाई करेंगे। 1540 में इस संगठन में 10 सदस्य थे, जो अब बढ़कर 15 हजार से ज्यादा हो गए हैं।

Pope Francis Journey

कार्डिनल जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो पोप चुने गए?

28 फरवरी 2013 को कैथोलिक चर्च के 265वें पोप बेनेडिक्ट XVI ने अपनी उम्र और सेहत का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। अगले पोप का चुनाव मार्च में होना था। वोटिंग वाले हफ्ते तक जॉर्ज मारियो बर्गोग्लियो का नाम भी पोप की रेस में नहीं था। वे 76 साल के थे और कई कार्डिनल्स ने कहा था कि वे 70 से ज्यादा उम्र के किसी पादरी को वोट नहीं देंगे। इसके अलावा 2005 में हुए पोप के चुनावों में बर्गोग्लियो दूसरे नंबर पर रहे थे।

ऐसे में बहुत कम संभावना थी कि वे उम्मीदवार के तौर पर देखे जाएंगे। लेकिन, जब 12 मार्च वोटिंग शुरू हुई तो पहली ही बार में बर्गोग्लियो को काफी सारे वोट मिले। इससे वे एक उम्मीदवार के तौर पर देखे जाने लगे। पांचवीं बार की वोटिंग में बर्गोग्लियो दो-तिहाई वोट मिले और 13 मार्च को उन्हें पोप चुन लिया गया।

अपनी सादगी से बनाई पहचान

पोप के चुनाव से पहले तक इटली के शहर मिलान के कार्डिनल एंजेलो स्कोला को पोप बनने के दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था। कई पादरियों का मानना था कि वे पोप के ऑफिस में बड़े बदलाव ला सकते हैं। और उनका इटली से होना उन पादरियों को भा रहा था जो चाहते थे कि पोप का किसी यूरोपीय को ही मिले। बर्गोग्लियो इस पूरे समय बेहद शांति से अपनी ड्यूटी निभाते रहे। उन्होंने किसी भी तरह लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश नहीं की। इससे उनकी विनम्रता की झलक मिली। उन्हें वोट देने वाले पादरियों को ये बात बहुत अच्छी लगी। इसके अलावा बर्गोग्लियो पादरी के तौर पर अपने समपर्ण के लिए जाने जाते थे।

वे 76 साल के होने के बावजूद स्वस्थ थे, लेकिन इसके बाद पोप के चुनाव में उनके उम्मीदवार बनने की संभावना नहीं थी। ये सारी बातें मिलकर उनके पोप चुने जाने की वजह बनीं। उन्हें पोप चुने जाने पर फ्रांस के कार्डिनल आंद्रे विंग्ट ने कहा कि बर्गोग्लियो इटली से भले नहीं आते, लेकिन उनके माता-पिता इटली के थे, ऐसे में वे इटली का कल्चर जानते हैं और उसमें घुल-मिल सकते हैं। अगर इसकी थोड़ी भी संभावना है कि वेटिकन की व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है, तो बर्गोग्लियो इसके लिए सबसे सही व्यक्ति हैं।

Pope Francis Journey

पोप फ्रांसिस के बड़े फैसले

1. समलैंगिक व्यक्तियों के चर्च आने पर: पद संभालने के 4 महीने बाद ही पोप से समलैंगिकता के मुद्दे पर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा, ‘अगर कोई समलैंगिक व्यक्ति ईश्वर की खोज कर रहा है, तो मैं उसे जज करने वाला कौन होता हूं।’

2. सेम-सेक्स कपल्स को आशीर्वाद देने पर: पोप फ्रांसिस ने 2023 में समलैंगिक जोड़ों को आशीर्वाद देने की अनुमति देने का फैसला किया। वेटिकन ने कहा कि यह आशीर्वाद "ईश्वर की दया और प्रेम का प्रतीक" होगा, लेकिन यह कैथोलिक चर्च के पारंपरिक विवाह सिद्धांतों को नहीं बदलेगा, जो अब भी पुरुष और महिला के बीच विवाह को मान्यता देता है।

2. पुनर्विवाह को धामिक मंजूरी: पोप ने तलाकशुदा और दोबारा शादी करने वाले कैथोलिक लोगों को चर्च में अधिक स्वीकृति देने का फैसला लिया। पोप फ्रांसिस ने कहा कि ऐसे लोगों को चर्च से अलग नहीं किया जाना चाहिए। इससे पहले तक कैथोलिक चर्च ऐसे लोगों को पवित्र संस्कारों से वंचित कर देता था।

3. बच्चों के यौन शोषण पर माफी मांगी: पोप फ्रांसिस ने अप्रैल 2014 में चर्च में बच्चों के यौन शोषण के मामलों पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने स्वीकार किया कि चर्च के कुछ पादरियों ने बच्चों का यौन शोषण किया। पोप ने कहा कि यह एक ‘गंभीर पाप’ और ‘शर्मनाक अपराध’ है, जिसके लिए चर्च न केवल माफी मांगेगा, बल्कि इन अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम भी उठाएगा।

यह भी पढ़ें: New Pope Selection: काले और सफेद धुएं से होती है नए पोप चुनने की प्रोसेस, पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस का निधन, वेटिकन में नया पोप चुने जाने की प्रक्रिया शुरू, जानिए कौन होंगे दावेदार?

ट्रेंडिंग खबरें

15,000+ MW क्षमता के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी बनी भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी फर्म

India US Trade Deal: डोनाल्ड ट्रंप के भारत-अमेरिका ट्रेड डील वाले बयान पर वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया, '...कुछ शर्तें होंगी लागू'

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Hyderabad Factory Blast: केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

Hanuman Worship: रोज़ाना हनुमान कवच पढने से अकाल मृत्यु का हटता है भय

Shirdi Trip: शिरडी जाने का है प्लान तो इन खूबसूरत जगहों को बिल्कुल ना करें मिस

Weather Update: मूसलाधार बारिश को लेकर इन राज्यों में रेड अलर्ट, मानसून सीजन में उफान पर नदी-नाले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज