Politics News: जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कैसे विपक्ष को कर दिया 'खामोश'
Politics News: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को सबक सिखाया. पहलगाम अटैक का बदला लिया. आतंकियों की कमर तोड़ी. अब पाकिस्तान को बेनकाब करने की बारी है. ऑल पार्टी डेलिगेशन उधर विदेशों में पाक की पोल खोल रहा है. वहीं, भारत में आज एस जयशंकर ने विपक्ष को बताया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया.ऑपरेशन सिंदूर पर एस जयशंकर ने विपक्ष के सारे सवालों का जवाब दिया.
विपक्षी सांसदों ने किए सवाल
दरअसल, विदेश मामलों की कंसलटेटिव कमेटी की आज दिल्ली में बैठक हुई. यह बैठक करीब ढाई घंटे चली. इस कमेटी के अध्यक्ष विदेश मंत्री जयशंकर हैं. उन्होंने सदस्यों को सीमा पार आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर की की जानकारी दी. कमेटी में लोकसभा और राज्यसभा के 11-11 सांसद है. करीब ढाई घंटे चली बंद कमरे की बैठक में एस जयशंकर पर विपक्षी सांसदों की तरफ से सवालों की बौछार हुई.
तीखे सवालों की बौछार
विदेश मामलों के कंसलटेटिव कमेटी के सामने जयशंकर ने सांसदों के तीखे सवालों का सामना किया. करीब ढाई घंटे तक चली इस मैराथन चर्चा में एक-एक सवाल का जवाब दिया. बैठक में सबसे बड़ी बहस का मुद्दा था- क्या ऑपरेशन सिंदूर को अमेरिका के दबाव में स्थगित किया गया? और क्या डोनाल्ड ट्रंप की कथित मध्यस्थता इस फैसले के पीछे थी? विदेश मंत्री जयशंकर से विपक्ष के सांसदों ने ट्रंप की मध्यस्थता पर सवाल पूछे.
ट्रंप के मध्यस्थता पर भी जवाब
इस पर एस जयशंकर ने साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता नहीं हुई है. DGMO यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन के स्तर पर सीधी बातचीत के बाद ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत ने हमेशा अपनी रणनीति खुद तय की है, किसी बाहरी दबाव में नहीं. हालांकि, विपक्षी सांसद उसी बात पर अटके रहे, जिसे लेकर राहुल गांधी लगातार जयशंकर पर निशाना साधते रहे हैं.
जी हां, विपक्ष ने विदेश मंत्री जयशंकर के पहले दिए बयान को लेकर भी सवाल उठाए. जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी को लेकर कुछ बातें कही थीं. इस पर सफाई देते हुए जयशंकर ने कहा, ‘मेरे बयान को गलत तरीके से समझा गया है. मैंने कहीं भी ‘before’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. यह मानना कि मैंने ऑपरेशन से पहले जानकारी दी, तथ्यात्मक रूप से गलत है.’
जयशंकर ने दिया तगड़ा जवाब
बैठक में जयशंकर ने हर सवाल का शांत मगर ठोस जवाब दिया. यह बैठक उस वक्त और अहम हो गई जब विपक्ष लगातार सरकार पर पाकिस्तान को लेकर नरम रुख अपनाने और अमेरिका के प्रभाव में फैसले लेने के आरोप लगा रहा था. बता दें कि राहुल गांधी ने जयशंकर का एक वीडियो शेयर किया था और पूछा था कि ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान को जानकारी क्यों दी? हालांकि, विदेश मंत्रालय ने उनके दावों को नकार दिया था.
यह भी पढ़ें:
अमेरिका-कनाड़ा नहीं इंडियन स्टूडेंट्स को सिंगापुर पसंद.... कमाई भी बढ़ी !
भारत में बना iPhone देख बौखलाया अमेरिका, ट्रंप ने फिर बदल लिया सुर और साजिश!
.