• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Politician Murder Punjab: अमृतसर में अकाली दल के नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Politician Murder Punjab: पंजाब के अमृतसर के जंडियाला गुरु में दो नंबर वार्ड से अकाली दल के पार्षद की दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
featured-img

Politician Murder Punjab: पंजाब के अमृतसर के जंडियाला गुरु में दो नंबर वार्ड से अकाली दल के पार्षद की दिन दिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमृतसर के छेहरटा साहिब में गोली चली है। मोटरसाइकिल में सवार हो कर आए दो हमलावरों ने अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह ब्राह्मण पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं।

तीन से चार गोलियां लगीं

अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह ब्राह्मण को तीन से चार गोलियां लगी हैं। अस्पताल पहुंचे पार्षद को डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों हमलावर मोटरसाइकिल में सवार होकर आए थे। एक ने मोटरसाइकिल को स्टार्ट रखा, दूसरे ने पार्षद पर गोलियां बरसा दीं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इस मामले पर एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने न्यूज एजेंसी से कहा, 'जब हरजिंदर सिंह अपने रास्ते पर थे तो कुछ लोगों को लेकर एक मोटरसाइकिल उनके पास आई और उन्होंने गोलियां चला दीं। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।' उन्होंने कहा, 'उनके भाई और बहनोई के अनुसार हमलावर वही लोग थे जिन्होंने पहले भी उनके घर पर गोलीबारी की थी और उन्हें धमकियां दी थीं।'

सीसीसीटी फुटेज खंगाल रही पुलिस की टीम

पुलिस की टीम अब इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम ये भी पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं कोई पुरानी रंजिश के चलते तो किसी ने हत्या नहीं की है। पंजाब में यह पहला मौका नहीं जब इस तरह की घटना सामने आई हो। पहले भी बीजपी नेता के घर के बाहर बम से धमाका हो चुका है। साथ ही सिंगर की भी गोलियों से हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें: 'आयरन लेडी इंदिरा जी तो...' अब क्या बोले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे?

यह भी पढ़ें: अब क्या प्लान बना रहा पाकिस्तान? अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में खुलासा

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज