नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सैफुल्लाह की शोक सभा में भारत के खिलाफ उगला गया जहर... PAK सेना और आतंकी संगठनों के गठजोड़ की खुली पोल

अंतर्राष्ट्रीय। पाकिस्तान में एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि वहां की सेना और आतंकी संगठनों के बीच गहरा गठजोड़ है.
05:49 PM May 21, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
अंतर्राष्ट्रीय। पाकिस्तान में एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि वहां की सेना और आतंकी संगठनों के बीच गहरा गठजोड़ है.

अंतर्राष्ट्रीय। पाकिस्तान में एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि वहां की सेना और आतंकी संगठनों के बीच गहरा गठजोड़ है. हाल ही में सिंध प्रांत के मतली इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी रजाउल्लाह निजामनी उर्फ सैफुल्लाह की अज्ञात हमलावर की गोली से मौत हो गई. इस घटना के बाद पाकिस्तान में जो प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. उन्होंने इस गठजोड़ को एक बार फिर बेनकाब कर दिया.

सैफुल्लाह की मौत पर शोक सभा का आयोजन पाकिस्तान मरकज मुस्लिम लीग (PMML) की सिंध यूनिट द्वारा किया गया. यही पार्टी हाफिज सईद के बेटे ताल्हा सईद की है. इस सभा में जहां एक ओर आतंकी सैफुल्लाह की मौत पर अफसोस जताया गया, वहीं दूसरी ओर भारत के खिलाफ जमकर जहर भी उगला गया.

इतना ही नहीं, इस सभा में पाकिस्तानी सेना और उसके प्रमुख जनरल से फील्ड मार्शल बने आसिम मुनीर की खुलकर प्रशंसा की गई और उनकी शान में कसीदे पढ़े गए. यह सभा ‘मार्का-ए-हक’ के नाम से आयोजित की गई, जिसमें सेना और आतंकी संगठनों की नजदीकी को एक बार फिर सार्वजनिक रूप से दर्शाया गया.

राजनीतिक धारा में घुसपैठ

PMML वही पार्टी है, जिसके टिकट पर ताल्हा सईद ने लाहौर से नेशनल असेंबली का चुनाव लड़ा था. हालांकि ताल्हा और उसकी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव में हार गए, लेकिन इस पार्टी की भूमिका अब भी पाकिस्तान की आतंकी राजनीति में अहम बनी हुई है. PMML के अधिकतर सदस्य लश्कर-ए-तोयबा और जमात-उद-दावा जैसे कुख्यात आतंकी संगठनों से जुड़े रहे हैं. यही नहीं, इनमें से कई 2017 में हाफिज सईद द्वारा बनाई गई पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग के भी सदस्य रह चुके हैं. भारत विरोध की आड़ में आतंकवाद का महिमामंडन किया.

इस सभा में जिस तरह आतंकी की मौत को शहादत बताया गया और भारत के खिलाफ जहर उगला गया, उससे यह बात फिर साबित हो गई कि पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टियां और सेना मिलकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रही हैं. भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक्स में मारे गए लश्कर के आतंकियों की नमाज-ए-जनाजा की अगुवाई करने वाला हाफिज अबदुर्रऊफ भी PMML का ही कार्यकर्ता था. यह बात खुद पाकिस्तान ने दुनिया को सफाई देते हुए मानी थी.

रविवार को सैफुल्लाह की हुई हत्या

बता दें कि रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर सैफुल्लाह की हत्या कर दी थी. वह लश्कर के नेपाल मॉड्यूल का इंचार्ज था. पाकिस्तान में रहकर लश्कर के लिए रिक्रूटमेंट का काम देख रहा था यानी आतंकियों की भर्ती कर रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में लश्कर के टॉप आतंकियों की सुरक्षा में पाक आर्मी और ISI ने इजाफा किया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैफुल्लाह को भी लश्कर की तरफ से घर से ज्यादा बाहर नहीं निकलने को कहा गया था. सैफुल्लाह की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी.

भारत में कौन से हमले में सैफुल्लाह था शामिल?

- महाराष्ट्र के नागपुर में RSS मुख्यालय में साल 2006 में हमले की साजिश रची थी. आतंकी एंबेसडर कार में पुलिस के कपड़े पहनकर आए थे. हालांकि, वह हमला करते उससे पहले पुलिस ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इन लोगों के पास से AK-56 राइफल, हैंड ग्रेनेड और आरडीएक्स मिले थे.

- 2008 में उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्थित CRPF कैंप पर हमला करवाया था. इस हमले में सात जवान शहीद हो गए थे. इस मामले में NIA ने तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

- बेंगलुरु में 2005 में आतंकी हमला हुआ था. भारतीय विज्ञान संस्थान के एक ऑडिटोरियम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के बाद बाहर निकल रहे लोगों पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी जिसमें एक प्रोफेसर की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें:

1.72 करोड़ के इनामी नक्सलियों के खात्मे के लिए 21 दिन चला ऑपरेशन, फोर्स ने ऐसे खोदी कब्र

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, दंतेवाड़ा में तलाशी अभियान तेज

Tags :
Anti-IndiaArmyasim munirCondolence MeetingField MarshalHafiz SaeedJamaat-ud-DawaLashkar-e-TaibaMatliMilli Muslim LeagueNamaz-e-JanazaOperation SindoorPakistanPakistan Markazi Muslim LeaguePMMLRazaaullah NizamaniSaifullahSindhTalha SaeedTerror NexusTerror Politicsअंतर्राष्ट्रीयआतंकी गठजोड़आतंकी राजनीतिआसिम मुनीरऑपरेशन सिंदूरजमात-उद-दावाताल्हा सईदनमाज-ए-जनाजापाकिस्तानपाकिस्तान मरकज मुस्लिम लीगपीएमएमएलफील्ड मार्शलभारत विरोधमतलीमिल्ली मुस्लिम लीगरजाउल्लाह निजामनीलश्कर-ए-तोयबाशोकसभासिंधसेनासैफुल्लाहहाफिज सईद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article