• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'ड्रैगन और हाथी को एक साथ आना होगा' पीएम मोदी से बैठक के बाद बोले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

PM Modi Xi Jinping Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के बाद शनिवार को चीन दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सभी की नज़र पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होने वाली बैठक पर रही। अमेरिका से व्यापारिक रिश्तों...
featured-img

PM Modi Xi Jinping Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के बाद शनिवार को चीन दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सभी की नज़र पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होने वाली बैठक पर रही। अमेरिका से व्यापारिक रिश्तों में आई खटास के बीच भारत और चीन का एक साथ आना दुनिया के लिए एक बड़ा संदेश रहा। बता दें पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। बैठक के बाद चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि अब समय आ गया है कि ड्रैगन और हाथी को एकजुट होना होगा।

रिश्तों पर हावी ना हो सीमा विवाद

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि ''चीन और भारत दो प्राचीन सभ्यताएं और दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश हैं, जिनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने लोगों का भला करें, विकासशील देशों की एकता को मजबूत करें और मानव समाज की प्रगति में योगदान दें। एक-दूसरे की चिंताओं का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण सहअस्तित्व को आगे बढ़ाना और सीमा विवाद को पूरे रिश्तों पर हावी न होने देना।''

दुनिया में शांति स्थापित करने पर देना चाहिए जोर: शी चिनफिंग

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार इस बैठक के बाद शी चिनफिंग ने कहा "पिछले साल कजान में आपकी और मेरी सफल बैठक हुई थी। भारत-चीन रिश्तों की एक नई शुरुआत हुई थी। आज फिर दुनिया बड़े बदलावों की तरफ बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां काफी चिंताजनक हैं। हमारे कंधे पर इस पूरे क्षेत्र का दारोमदार है। हमें एशिया समेत पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने पर जोर देना चाहिए।"

अहम मानी जा रही है पीएम मोदी की चीन यात्रा

पीएम मोदी करीब सात साल बाद चीन की यात्रा पर गए है। अमेरिका द्वारा दुनिया के अलग-अलग देशों पर लगाए गए टैरिफ के बीच पीएम मोदी की यह चीन यात्रा कई दृष्टिकोण से अहम मानी जा रही है, पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब भारत और चीन के रिश्तों में कुछ नरमी देखी जा रही है। इससे पहले दोनों की भेंट ब्रिक्स 2024 सम्मेलन के दौरान रूस के कजान शहर में हुई थी।

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी का 7 साल बाद चीन दौरा, स्वागत में बिछाया रेड कार्पेट

मदरसा बोर्ड के समारोह में शामिल हुए सीएम नीतीश कुमार, जानें इसके पीछे के सियासी समीकरण

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज