नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

शिवसेना नेता संजय राउत की तबीयत बिगड़ी, PM मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Sanjay Raut Health: शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता तथा राज्यसभा सांसद संजय राउत की अचानक तबीयत बिगड़ने से पार्टी समर्थकों में चिंता का माहौल है। राउत ने खुद ट्वीट कर अपने सेहत के बारे में जानकारी दी है और समर्थकों...
08:25 PM Oct 31, 2025 IST | Surya Soni
Sanjay Raut Health: शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता तथा राज्यसभा सांसद संजय राउत की अचानक तबीयत बिगड़ने से पार्टी समर्थकों में चिंता का माहौल है। राउत ने खुद ट्वीट कर अपने सेहत के बारे में जानकारी दी है और समर्थकों...

Sanjay Raut Health: शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता तथा राज्यसभा सांसद संजय राउत की अचानक तबीयत बिगड़ने से पार्टी समर्थकों में चिंता का माहौल है। राउत ने खुद ट्वीट कर अपने सेहत के बारे में जानकारी दी है और समर्थकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की। उनकी तबीयत बिगड़ने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके स्वस्थ्य होने की कामना की है।

संजय राउत ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

संजय राउत की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। इस बीमारी से उबरने के लिए उन्हें भीड़भाड़ में न जाने या बाहर न जाने की सलाह दी गई है। इसीलिए वह अगले कुछ महीनों तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। संजय राउत ने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है।

PM मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

बता दें संजय राउत ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आप सभी ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया है और मुझे स्नेह दिया है, लेकिन अचानक मेरी तबीयत खराब हो गई है। इलाज जारी है, मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा।” उनके इस ट्वीट को कोट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “संजय राउत जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूँ। ”

उद्धव ठाकरे के बेहद ही करीबी राउत

संजय राउत पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेहद ही करीबी माने जाते हैं। संजय राउत शिवसेना यूबीटी के मुख्य प्रवक्ता हैं और लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों में पार्टी के संसदीय दल के प्रमुख भी हैं। संजय राउत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मराठी में लिखे एक पत्र में कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय के लिए बाहरी गतिविधियों और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे

गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त

Tags :
healthPM ModiRajya Sabha MPSanjay RautShiv Sena UBTSpeedy Recoveryपीएम मोदीराज्‍यसभा सांसदशिवसेना UBTसंजय राउतस्वास्थ्य

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article