केरल में बोले PM मोदी, 'कई लोगों की नींद हराम कर देगा आज का इवेंट, जहां मैसेज जाना था पहुंच चुका है'
केरल के विझिंजम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का शानदार उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई और तंज कसते हुए कहा कि ये इवेंट कई लोगों की रातों की नींद हराम कर देगा। पीएम ने कहा, "जहां मैसेज जाना था, वो पहुंच गया है।" इस कार्यक्रम में केरल के सीएम पिनाराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरूर भी मौजूद थे। पीएम ने गौतम अडाणी की तारीफ भी की और बिना नाम लिए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।
विझिंजम पोर्ट का उद्घाटन, विपक्ष पर तंज
पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह में केरल के सीएम पिनाराई विजयन का जिक्र करते हुए कहा, "ये इंडिया गठबंधन के मजबूत खंभे हैं, और शशि थरूर भी यहीं बैठे हैं। आज का ये इवेंट कई लोगों को बेचैन कर देगा। मैसेज साफ है और जहां जाना था, वहां पहुंच गया।" उन्होंने विझिंजम पोर्ट को देश के लिए गेम-चेंजर बताया और कहा कि अब भारत का पैसा विदेशी बंदरगाहों में जाने की बजाय अपने देश के विकास में लगेगा।
आदि शंकराचार्य को किया नमन
पीएम ने अपने भाषण में भगवान आदि शंकराचार्य का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, "आज आदि शंकराचार्य जी की जयंती है। तीन साल पहले मुझे उनकी जन्मभूमि जाने का मौका मिला था। केरल से निकलकर उन्होंने देशभर में मठों की स्थापना की और राष्ट्र की चेतना को जगाया। मैं उन्हें नमन करता हूं।"
गौतम अडाणी की तारीफ, राहुल गांधी पर कटाक्ष
गौतम अडाणी का नाम लेते हुए पीएम ने कहा, "अडाणी ने यहां इतना शानदार पोर्ट बनाया है कि गुजरात में भी ऐसा नहीं बनाया।" ये कहकर उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसा, जो अक्सर अडाणी को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हैं। पीएम ने कहा कि विझिंजम पोर्ट से केरल और देश की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी।
8800 करोड़ का विझिंजम पोर्ट, ट्रांसशिपमेंट हब बनेगा
विझिंजम पोर्ट को 8800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। ये पोर्ट बड़े कार्गो जहाजों को हैंडल करने के लिए बनाया गया है और भविष्य में इसकी ट्रांसशिपमेंट क्षमता तीन गुना होने वाली है। पीएम ने बताया कि अब तक भारत की 75% ट्रांसशिपमेंट गतिविधियां विदेशी बंदरगाहों पर होती थीं, जिससे देश को भारी नुकसान होता था। अब ये पोर्ट भारत को नया आर्थिक केंद्र बनाएगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा करेगा।
ये भी पढ़ें:India Pakistan Tension: भारत के खौफ से PoK में हाहाकार, बॉर्डर पर खाली कराए जा रहे होटल और मदरसे!