नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi Statement: पहलगाम हमले पर PM मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति के सामने कही बड़ी बात!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले पर शनिवार को कड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले का निर्णायक बदला लिया जाएगा।
02:36 PM May 03, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

PM Modi Statement: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शनिवार को कड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले का निर्णायक बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस हमले का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, की जान चली गई थी। आतंकियों ने लोगों की धार्मिक पहचान पूछकर, उन्हें कलमा पढ़ने को कहकर, गोली मारी थी।

हमले को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, 'हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ़ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में अंगोला के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हम एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति राष्ट्रपति लोरेंसू और अंगोला की संवेदनाओं के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।' बता दें कि इससे पहले बिहार में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की बात कही थी।

'38 साल बाद आए अंगोला के राष्ट्रपति'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। ये एक ऐतिहासिक पल है। 38 वर्षों के बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। इससे न केवल भारत अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है बल्कि भारत-अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी गई है। अंगोला की सशस्त्र सेनाओं की ट्रेनिंग में सहयोग करने में हमें खुशी होगी।'

यह भी पढ़ें:

UN के सामने फिर रोया पाकिस्तान, भारत के सर्जिकल स्ट्राइक डर से कांपा, मांगी अंतरराष्ट्रीय दया!

Ram Darbar Ayodhya: 23 मई को मूर्तियों से सजेगा राम दरबार, हर घंटे केवल 50 भक्त कर पाएंगे दर्शन

Tags :
Angola presidentbaisaran valleycivilian casualtiesCross-border tensiondecisive responseDiplomatic ActionFranceglobal supportindiaPahalgam attackPakistanPM Modi StatementPM Narendra Modireligious targetingSindhu Water Treatyterror retaliationterrorismtrade haltukUSvisa suspension

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article