भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- कोई मुश्किल नहीं आएगी
India US relations: अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। लेकिन अब भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है। पहले भारत को किसी तरह की रियायत नहीं देने का एलान करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अब यू-टर्न मारा है। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत शुरू होने का एलान किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ''जल्द ही इस मसले पर वार्ता होगी और भविष्य में कोई मुश्किल नहीं आएगी।''
डोनाल्ड ट्रंप ने किया सोशल मीडिया पर पोस्ट
दुनियाभर में अपने टैरिफ को लेकर आलोचना झेल रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक फिर अमेरिका और भारत के बीच बेहतर संबंधों की वकालत की है। उन्होंने कहा कि ''दोनों देश व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले की तरह अपना "बहुत अच्छा दोस्त" बताया और सार्थक परिणाम आने का भरोसा दिया।''
पीएम मोदी ने दिया ट्रंप को जवाब
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "भारत और अमेरिका करीबी दोस्त होने के साथ-साथ प्राकृतिक साझेदार हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस व्यापार वार्ता से भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी की असीम संभावनाओं का मार्ग प्रशस्त होगा।। हमारी टीम इसपर काम कर रही है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने के लिए उत्सुक हूं। हम साथ मिलकर दोनों देशों के लोगों के लिए उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने पर काम करेंगे।"
रूस के चलते लगाया था टैरिफ
भारत और अमेरिका के रिश्ते इतने खटास भरे नहीं रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ दबाव की रणनीति बनाई। लेकिन वो अपनी इस रणनीति में कामयाब नहीं होते दिखाई दिए। भारत-अमेरिका रिश्तों में एक और बड़ी रुकावट रूस से तेल खरीद है। अमेरिका ने भारत पर 50% टैक्स लगाकर यह संदेश दिया कि वह रूस से तेल खरीद पर सख्त है।
ये भी पढ़ें:
रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा? डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की जल्द होगी मुलाकात