ओडिशा में बोले प्रधानमंत्री मोदी, देश अब ‘लूटतंत्र’ से निकलकर ‘सशक्तिकरण’ की राह पर
PM Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने झारसुगुड़ा से कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें बीएसएनएल की स्वदेशी 4G सेवा, ब्रह्मपुर-उधना अमृत भारत ट्रेन, सेमीकंडक्टर पार्क और कौशल विकास योजनाएं शामिल हैं।
97500 से अधिक मोबाइल 4जी टॉवर्स का उद्घाटन
देश के संचार तंत्र को मजबूत करने के लिए, प्रधानमंत्री ने 97500 से अधिक मोबाइल 4जी टॉवर्स का उद्घाटन किया। इन टॉवर्स का निर्माण लगभग 37000 करोड़ रुपये की लागत से स्वदेशी तकनीक के साथ किया गया है। इसके जरिए दूरदराज, सीमावर्ती और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 26,700 से अधिक गांवों में कनेक्टिविटी पहुंचाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने आठ आईआईटी के विस्तार के लिए शिलान्यास भी किया, जिससे आने वाले चार वर्षों में 10000 नए छात्रों के लिए क्षमता तैयार होगी।
भाजपा सरकार गरीबों की सेवा में समर्पित: प्रधानमंत्री मोदी
झारसुगुड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ''भाजपा सरकार गरीबों की सेवा में समर्पित है। अब तक देशभर में 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए जा चुके हैं, और ओडिशा में भी हज़ारों घरों का निर्माण जारी है। अंत्योदय गृह योजना के तहत 50 हजार नए लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश सौंपे गए हैं। जबकि पारादीप से झारसुगुड़ा तक एक बड़ा औद्योगिक गलियारा बनाया जा रहा है, जिससे भारी निवेश और रोजगार आएंगे।''
देश अब ‘लूटतंत्र’ से निकलकर ‘सशक्तिकरण’ की राह पर: पीएम मोदी
ओडिशा के झारसुगुड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि ''देश अब ‘लूटतंत्र’ से निकलकर ‘सशक्तिकरण’ की राह पर है, जहां गरीबों को पक्के घर, युवाओं को रोजगार और देश को आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती मिल रही है। 2014 से पहले देश में कांग्रेस का लूटतंत्र था, जहां 2 लाख रुपये की सालाना कमाई पर भी टैक्स देना पड़ता था। लेकिन अब 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता।”
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव