नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

”देशी अपनाओ, विदेशी छोड़ो”...पीएम मोदी ने पिचकारी-गणेश के बहाने स्वदेशी का गुणगान किया, जाने क्या बोले

PM मोदी ने कहा, विदेशी गणेश और रंगों से नहीं, देशी परंपरा से मनाएं होली-दीवाली, आत्मनिर्भर भारत की राह
04:30 PM May 27, 2025 IST | Rajesh Singhal
PM मोदी ने कहा, विदेशी गणेश और रंगों से नहीं, देशी परंपरा से मनाएं होली-दीवाली, आत्मनिर्भर भारत की राह

PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जन-भागीदारी से जोड़ते हुए एक बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य अभियान नहीं है बल्कि इसमें देश के 140 करोड़ नागरिकों की समान भागीदारी जरूरी है।(PM Modi Gujrat Visit) पीएम मोदी ने इस अवसर पर विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता समाप्त करने और वोकल फॉर लोकल के मंत्र को जन-आंदोलन बनाने की अपील की।

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सेना का काम नहीं है....

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि छह मई की रात जो ऑपरेशन सिंदूर सैनिक शक्ति से शुरू हुआ, अब उसे जनशक्ति से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और पूरी तरह विकसित राष्ट्र बनाना है, तो हमें विदेशी उत्पादों पर निर्भरता खत्म करनी होगी। “ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ सेना का काम नहीं है...यह हर उस व्यक्ति की जिम्मेदारी है जो भारत से प्रेम करता है।

अब आंख खोलने का समय आ गया...

प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन की याद दिलाते हुए कहा कि हर भारतीय को अपने घर में यह देखना चाहिए कि कितनी विदेशी चीजें उपयोग में हैं। उन्होंने आग्रह किया कि गांव-गांव जाकर लोगों से विदेशी वस्तुओं के उपयोग पर रोक की शपथ दिलाई जाए। गणेश जी की मूर्तियां हों, होली की पिचकारी हो या कोई सजावटी सामान सबकुछ विदेशी बन चुका है, अब आंख खोलने का समय आ गया है।

अब से नया सामान केवल स्वदेशी लेंगे

पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह लोगों से उनके पास मौजूद विदेशी सामान फेंकने के लिए नहीं कह रहे हैं, बल्कि जब अगली बार कुछ खरीदने का मौका आए तो 'वोकल फॉर लोकल' को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, “हमारी दुकानों, घरों और बाजारों में जो विदेशी चीजें हैं, उन्हें पहचानिए, लिस्ट बनाइए और फिर निर्णय लीजिए कि अब से नया सामान केवल स्वदेशी लेंगे।

शांति, विकास और आत्मनिर्भरता का संदेश

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर 1947 के विभाजन और आतंकवाद से जुड़ी पीड़ा को दोहराया और कहा कि अगर उस समय निर्णायक कदम उठाए गए होते, तो आज की कई समस्याएं नहीं होतीं। उन्होंने शांति की इच्छा जताते हुए कहा, "हम लड़ाई नहीं चाहते, हम विकास चाहते हैं, समृद्धि चाहते हैं, और एक सशक्त भारत चाहते हैं।

यह ही पढ़ें:

68 करोड़ की चंदन तस्करी में धरा गया असली ‘पुष्पा’! जानिए ED के चंगुल में कैसे फंसा अब्दुल जाफर?

शिव से जुड़े त्रिकाल नाम पर व्हिस्की? आचार्य प्रमोद भड़के, बोले…धार्मिक अपमान अब नया ट्रेंड बन गया!

Tags :
Cultural NationalismDesi vs VideshiForeign GaneshForeign PichkariGujarat VisitIndian FestivalsModi Speech HighlightsNarendra ModiPM ModiSwadeshi CampaignVocal for Localआत्मनिर्भर भारतगणेश चतुर्थीपीएम मोदी का भाषणमेक इन इंडियामोदी इन गुजरातविदेशी सामान बहिष्कारस्वदेशी अपनाओहिंदू त्योहारहोली पिचकारी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article