नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चिमूर में पीएम मोदी का कांग्रेस पर जमकर हमला, कहा- आरक्षण से चिढ़ती है कांग्रेस

पीएम मोदी ने चिमूर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा कांग्रेस हमेशा से दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने देती थी।
10:15 PM Nov 12, 2024 IST | Girijansh Gopalan
पीएम मोदी ने चिमूर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा कांग्रेस हमेशा से दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने देती थी।
PM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने प्रचार-प्रसार लगभग कर लिया है। महाराष्ट्र में मतदान के अब महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं। चुनाव प्रचार के क्रम में महाराष्ट्र के चिमूर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है। पीएम मोदी ने कहा कि उसके शाही परिवार की हमेशा से मानसिकता रही है कि उसका जन्म देश पर शासन करने के लिए ही हुआ है।

कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी

बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चिमूर में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यही कारण है कि आजादी के बाद कांग्रेस ने दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को कभी प्रगति नहीं करने दिया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण के विषय से चिढ़ती है। उन्होंने कहा कि 1980 के दशक में राजीव गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ओर से एक विज्ञापन प्रकाशित कर दलितों, पिछड़े वर्गों और आदिवासियों को मिले विशेष अधिकारों पर सवाल उठाए गए थे।

कांग्रेस का खेल खतरनाक

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह पुराना विज्ञापन सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी के आरक्षण विरोधी रवैये को दर्शाता है। उन्होंने कांग्रेस पर सियासी वार करते हुए कहा कि देश में आदिवासी समाज की जनसंख्या करीब 10 प्रतिशत के आसपास है। कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि हमारे आदिवासी भाई एसटी के रूप में अपनी पहचान खो दें, उनकी ताकत से उनकी जो पहचान बनी है, वह बिखर जाए। पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी एकता टूट जाए, ये कांग्रेस का खतरनाक खेल है।

एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज जातियों में बंटेगा तो उसकी पहचान और ताकत खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे विदेश में जाकर खुद ये ऐलान कर चुके हैं। पीएम ने कहा कि इसलिए मैं कहता हूं कि हमें कांग्रेस के इस षड्यंत्र का शिकार नहीं होना है, हमें एकजुट रहना है। इसलिए मेरा आपसे आग्रह है, हम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। पीएम ने आगे कहा कि अगर आप एक नहीं रहेंगे, आपकी एकजुटता टूटी तो सबसे पहले कांग्रेस आपका आरक्षण छीन लेगी। कांग्रेस के शाही परिवार की हमेशा से मानसिकता रही है कि वह इस देश पर राज करने के लिए ही पैदा हुआ है। आजादी के बाद इसलिए ही कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने दिया है।

Tags :
Assembly ElectionsCongressdalitDalitsElectionElection EnvironmentElection RallyMaharashtramodipmPM Narendra ModiReservationआरक्षणकांग्रेसचुनावचुनाव का माहौलचुनावी रैलीदलितदलितों कापीएमपीएम नरेंद्र मोदीबीजेपीबीजेपी चुनाव मेंमहाराष्ट्रमोदीविधानसभा चुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article