पीएम मोदी का राजस्थान दौरा आज, बांसवाड़ा को देंगे 1.22 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
PM Modi Banswara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार यानी आज राजस्थान के बांसवाड़ा का दौरा करेंगे। पीएम मोदी का राजस्थान का ये दौरा बेहद खास माना जा रहा है। राजस्थान के इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में पीएम मोदी 1.22 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ माही डैम के पास बनने वाली 2800 मेगावाट की परमाणु ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। यह प्रोजेक्ट देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
देश की आठवीं परमाणु परियोजना का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे पर राजस्थान को कई बड़ी सौगात देंगे। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा माही डैम के पास बनने वाली 2800 मेगावाट की परमाणु ऊर्जा परियोजना की हो रही है। यह देश की आठवीं परमाणु परियोजना होगी। 700-700 मेगावाट की चार इकाई होगी, इसकी कुल लागत पर करीब 42 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके पहले रिएक्टर का निर्माण अगले वर्ष अप्रैल तक शुरू होने की उम्मीद है, जिसमें साढ़े पांच साल का समय लगेगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे
पीएम मोदी ने अपने पिछले दो कार्यकाल में राजस्थान को कई ऐतिहासिक परियोजनाओं की सौगात दी है। अब तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद एक बार फिर राजस्थान के विकास को पंख लग रहे हैं। पिछले कुछ सालों में देशभर में रेल कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार हुआ हैं। गुरुवार को बांसवाड़ा दौरे पर प्रधानमंत्री बीकानेर-दिल्ली, जोधपुर-दिल्ली और चित्तौड़गढ़-उदयपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे राजस्थान की रेल कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार होगा।
पीएम मोदी ने किया एक्स पोस्ट
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ''राजस्थान में होने वाले विकास कार्यक्रम से राज्य के साथ-साथ देश की ऊर्जा सुरक्षा को नई मजबूती मिलने वाली है। बांसवाड़ा में दोपहर बाद करीब 1.45 बजे 1 लाख 22 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इनमें एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट्स के साथ ही हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर और जल संरक्षण से जुड़ी योजनाएं भी शामिल हैं। यहां 15,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपने के अलावा पीएम-कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद का भी सुअवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव