नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बांसवाड़ा में पीएम मोदी की बड़ी जनसभा, बोले- बिजली की रफ्तार से आज आगे बढ़ रहा है देश

PM Modi Banswara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बांसवाड़ा में पहुंचे। बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की जनता को 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की...
04:49 PM Sep 25, 2025 IST | Surya Soni
PM Modi Banswara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बांसवाड़ा में पहुंचे। बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की जनता को 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की...

PM Modi Banswara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बांसवाड़ा में पहुंचे। बांसवाड़ा में पीएम मोदी ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की जनता को 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

बिजली की रफ्तार से आज आगे बढ़ रहा है देश: पीएम मोदी

बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज यहां बिजली उत्पादन से जुड़ा इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। राजस्थान की धरती से आज बिजली क्षेत्र में भारत के सामर्थ्य का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। 90 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट एक साथ शुरू होना दिखाता है कि देश आज बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।"

वंदे भारत समेत तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

बांसवाड़ा की धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर 3 ट्रेनों का शुभारंभ किया। जिसमें जोधपुर से दिल्ली कैंट की बीच वंदे भारत, बीकानेर से दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत ट्रेन और उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच 22 डिब्बे की LHP ट्रेन शामिल हैं।" इसके अलावा पीएम मोदी ने कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।

देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई: प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "जब 2014 में जब आपने मुझे सेवा का मौका दिया तब देश के 2.5 करोड़ घर ऐसे थे जहां बिजली का कनेक्शन नहीं था। देश के 18 हज़ार गांव में बिजली का खंभा भी नहीं लगा था। सरकार में आने के बाद हमने देश के हर गांव तक बिजली पहुंचाई। हमने 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया। जहां-जहां बिजली के तार पहुंचे, वहां बिजली भी पहुंची।"

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

Tags :
25 SeptemberMahi Banswara Nuclear Power ProjectPM Modi Banswara visitpm modi banswara visit livepm modi in banswara livePm modi rajasthan visit 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article