बिल्ली बनी डिजिटल दुकानदार! गर्दन में लटकाया Paytm स्कैनर, लोग बोले – इतना क्यूट पेमेंट कभी नहीं देखा
अब तक आपने दुकानों में काउंटर पर बैठे दुकानदार देखे होंगे या फिर किसी स्टैंड पर टंगा हुआ Paytm स्कैनर। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि बिल्ली की गर्दन में स्कैनर लटका हो और लोग उससे पेमेंट कर रहे हों?
जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुकानदार ने अपनी बिल्ली को डिजिटल पेमेंट का ज़रिया बना दिया है। बिल्ली काउंटर पर बड़े आराम से बैठी है और उसकी गर्दन में Paytm का स्कैनर लटका हुआ है। ग्राहक आते हैं, स्कैन करते हैं, पेमेंट करते हैं और बिल्ली वैसे ही शांत बनी रहती है – जैसे उसे पता हो कि अब उसकी नौकरी सिर्फ प्यारा दिखना नहीं, बल्कि डिजिटल पेमेंट संभालना भी है!
इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं। इंस्टाग्राम पर @chutiyapa_overdose नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
किसी ने कमेंट किया, "ये अब तक का सबसे प्यारा Paytm स्कैनर है!" तो कोई बोला, "डिजिटल इंडिया का असली ब्रांड एम्बेसडर तो यही है।" कई यूजर्स ने दुकानदार की इस क्रिएटिविटी की खूब तारीफ की है।
ये वीडियो दरअसल एक रेस्टोरेंट का लग रहा है। वीडियो में एक महिला ग्राहक दिख रही है, जो बिल्ली की गर्दन से लटक रहे स्कैनर को अपने फोन से स्कैन करती है और पेमेंट कर देती है।
डिजिटल इंडिया की असली तस्वीर
यह वीडियो केवल मजेदार नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि भारत में डिजिटल पेमेंट कितनी तेज़ी से हर कोने तक पहुंच चुका है। नोटबंदी के बाद से ऑनलाइन पेमेंट का ट्रेंड काफी बढ़ा है और Paytm जैसे प्लेटफॉर्म्स ने इसमें बड़ा रोल निभाया है।
आज छोटे दुकानदार हों या ठेलेवाले, सब ऑनलाइन पेमेंट को अपना रहे हैं। और अब तो जानवर भी (मजाकिया अंदाज में कहें तो) डिजिटल क्रांति में शामिल हो चुके हैं!
देखें वायरल वीडियो:
ये भी पढ़ें:ज्यादा फीस मांगने की वजह से 'स्पिरिट' से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण! जानें तृप्ति डिमरी को मिल रही कितनी रकम