• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पासपोर्ट बनवाना हुआ बेहद आसान!, जानें इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल

Passport Rules Change: किसी भी विदेश यात्रा के लिए सबसे जरुरी कागजात में पासपोर्ट आता है। बिना पासपोर्ट के आप विदेश यात्रा से वंचित रहेंगे। देशभर से रोजाना लाखों लोग विदेश यात्रा करते हैं। कोई नौकरी के लिए तो कोई...
featured-img

Passport Rules Change: किसी भी विदेश यात्रा के लिए सबसे जरुरी कागजात में पासपोर्ट आता है। बिना पासपोर्ट के आप विदेश यात्रा से वंचित रहेंगे। देशभर से रोजाना लाखों लोग विदेश यात्रा करते हैं। कोई नौकरी के लिए तो कोई पढ़ाई के लिए विदेश यात्रा करता हैं। पासपोर्ट बनवाने में पहले काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसके चलते आम लोग पासपोर्ट बनाने से परहेज करते थे। लेकिन अब प्रक्रिया काफी सरल हो गई, आप घर बैठे ही अपने पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

देशभर में ई-पासपोर्ट की शुरूआत हो चुकी है इससे पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए काफी आसान काम हो गया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं सारी जानकारी...

ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई की पूरी प्रक्रिया:

स्टेप 1: इसके लिए passportindia.gov.in की वेबसाइट पर विजिट करें
पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें
"Register Now" या "New User" विकल्प चुनें
इसके बाद नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल जानकारी भरें
इसके बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा

स्टेप 2: अपनी यूजर आईडी से अब लॉगिन कर एप्लिकेशन फॉर्म भरें
इसमें आपको दो विकल्प मिलेंगे
Apply for Fresh Passport” या “Re-issue of Passport” (एक विकल्प चुनें)
फिर फॉर्म के लिए सभी जानकारी भर देवें

स्टेप 3: अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें

इस स्टेप में अपने जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र, पता प्रमाण आदि स्कैन करके अपलोड करें
इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करें

स्टेप 4: अपॉइंटमेंट बुक करें

सभी जरूरी प्रक्रिया के बाद नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र चयन करें
सुविधानुसार दिन और समय चुनकर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें
अपॉइंटमेंट वाले दिन समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचें

ये भी पढ़ें: 

SCO में राजनाथ सिंह का आतंकवाद पर तगड़ा वार, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र सुन सिर झुकाए बैठे रहे PAK के रक्षा मंत्री

बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी पर केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल का मुंहतोड़ जवाब, बोले- पानी कहीं नहीं जाएगा…

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज