परेश रावल के वकीलों ने बताई 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की वजह, बोले- 'एक्टर को नहीं मिली थी स्क्रिप्ट'
दिग्गज अभिनेता परेश रावल पिछले काफी समय से 'हेरा फेरी 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अचानक फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया, जिससे फैंस तो परेशान हैं ही, साथ ही स्टारकास्ट भी शॉक्ड है। परेश को फिल्म में एक बार फिर 'बाबू राव' की भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म को बाद में छोड़ दिया। अब, एक नए अपडेट में परेश रावल की टीम ने आखिरकार उनके बाहर निकलने की वजह बताई है। उनकी लीगल टीम ने बताया कि उन्हें स्क्रिप्ट नहीं मिली थी।
परेश रावल की लीगल टीम ने बताई उनके फिल्म छोड़ने की वजह
परेश रावल की कानूनी टीम ने 'आईएएनएस' के साथ एक बयान साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी स्टोरी शेयर की। उनके वकीलों के अनुसार, फिल्ममेकर्स ने परेश को फिल्म की स्टोरी, स्क्रिप्ट और लॉन्ग टर्म का ड्राफ्ट नहीं दिया है। उनके शब्दों में, "बेशक, उन्होंने कहानी, स्क्रिप्ट और एक लॉन्ग टर्म का ड्राफ्ट भी नहीं दिया है, जो हमारे क्लाइंट के लिए जरूरी था।''
उन्होंने आगे बताया कि परेश रावल के बाहर निकलने का एक और कारण निर्माता साजिद नाडियाडवाला के चचेरे भाई फिरोज नाडियाडवाला से आया एक नोटिस था। फिरोज ने फिल्म के निर्माण पर एक मुद्दा उठाया था। इन सभी मुद्दों ने परेश को फिल्म छोड़ने के लिए मजबूर किया और साथ ही साइनिंग अमाउंट ब्याज सहित वापस कर दिया।
परेश रावल की टीम ने उनके बिना 'हेरा फेरी 3' बनाने की कही बात
बता दें कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस की कानूनी टीम ने दावा किया था कि परेश ने फिल्म के प्रोमो और फिल्म के कुछ मिनटों की शूटिंग की थी। नतीजतन, उनके बाहर निकलने से इन्वेस्टमेंट, क्रू, लॉजिस्टिक्स और आगामी ट्रेलर शूट की वजह से काफी नुकासान झेलना पड़ा। इसलिए उन्होंने हर्जाने के 25 करोड़ रुपए मांगे थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए परेश के वकीलों ने कहा, "पहले तो उन्होंने पैसे स्वीकार कर लिए लेकिन बाद में दुर्भाग्यवश हमारे मुवक्किल को एक नोटिस भेज दिया। यह जानते हुए भी स्टोरी तक तैयार नहीं है, साथ ही टाइटल पर भी शक है। ऐसे में उनका नुकसान कैसे हो सकता है। उम्मीद है कि वे इस वास्तविकता को स्वीकार करेंगे और हमारे मुवक्किल से आगे बढ़ेंगे"।
बता दें कि इससे पहले, परेश रावल ने अपनी एक 'एक्स' पोस्ट में बताया था कि उनके वकील ने फिल्म से उनके बाहर होने और कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने को लेकर कानूनी जवाब भेज दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, “मेरे वकील ने मेरे सही तरीके से फिल्म छोड़ने पर जवाब भेज दिया है। अब सब कुछ साफ हो जाएगा।” बता दें कि फिल्म को अचानक छोड़ देने की वजह से अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने परेश पर कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और नुकसान की भरपाई करने के लिए 25 करोड़ की डिमांड की थी।
ये भी पढ़ें: