जम्मू में बम धमाके की सूचना से मची दहशत, जांच में खुल गया मामला!
Jammu News: जम्मू के एक पूर्व मंत्री की पत्नी के फेसबुक अकाउंट से शहर में बम धमाके की सूचना से दहशत मच गई। पोस्ट में पूर्व मंत्री की पत्नी के हवाले से यह दावा किया गया कि मार्बल मार्केट इलाके में धमाके में पांच लोग घायल हो गए। हालांकि, पुलिस जांच में जब यह बात अफवाह निकली तो पुलिस ने पूर्व मंत्री की पत्नी से पूछताछ की तो उन्होंने ऐसी पोस्ट करने से इंकार कर दिया और कहा कि किसी ने उनका फेसबुक एकाउंट हैक कर यह झूठी अफवाह फैलाई है।
सुरक्षा एजेंसियों हुईं अलर्ट
इंटरनेट मीडिया पर जब पूर्व मंत्री की पत्नी का पोस्ट वायरल हुआ तो सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की इस धमाके की पुष्टि के लिए पत्रकारों के फोन आना शुरू हो गए, लेकिन पुलिस जांच में जब बात झूठी पाई गई तो पुलिस ने इसका खंडन किया। एसपी सिटी साउथ अजय शर्मा ने बताया कि महिला के दावा की जांच भी की जा रही है। पूर्व मंत्री की पत्नी के बयान भी पुलिस ने दर्ज कर लिए है। उन्होंने लोगों से भी किसी प्रकार की अफवाह से दूर रहने की सलाह दी और पुलिस से किसी भी मामले की पुष्टि करने को कहा है।
लोगों में दहशत का माहौल
जम्मू एक संवेदनशील इलाके के तौर पर जाना जाता है। इसलिए वहां पर इस तरह की पोस्ट को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इसलिए, पुलिस सहित एजेंसियां अलर्ट मोड में दिखाई दीं। फिलहाल, इलाके में निगरानी रखी जा रही है। और साथ ही वायरल पोस्ट की जांच भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जल्द भारत आएंगे एलन मस्क, AI-टेक्नोलॉजी को लेकर हो सकते हैं बड़े समझौते
यह भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीय छात्रों की बढ़ती मुश्किलें, ट्रैफिक चालान जैसी मामूली वजहों से वीजा हो रहा कैंसिल
.