यूपी को दहलाने की थी साजिश, गिरफ्तार पाक जासूस शहजाद ने खोले खुफिया राज
उत्तर प्रदेश की शांत फिजाओं के पीछे एक बड़ा खतरा मंडरा रहा था, जिसे वक्त रहते सुरक्षा एजेंसियों ने भांप लिया। रामपुर के आज़ाद नगर से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूस शहजाद ने एटीएस के सामने ऐसे खुलासे किए हैं जो देश की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी करते हैं।
यूपी के कई शहर थे निशाने पर
पूछताछ के दौरान शहजाद ने कबूला कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आतंकी हमलों की तैयारी की जा रही थी। हमला कभी भी हो सकता था — लेकिन इससे पहले कि साजिश को अंजाम दिया जाता, ATS ने इसे पकड़ लिया।
व्हाट्सएप से चलता था जासूसी का खेल
शहजाद ने पहले पूछताछ में चुप्पी साध ली थी, लेकिन जब ATS ने उसके मोबाइल चैट और कॉल डिटेल्स दिखाईं, तो वह टूट गया। उसने माना कि वह व्हाट्सएप के जरिए ISI के संपर्क में था और आर्टिफिशियल ज्वेलरी व कास्मेटिक सामान की आड़ में तस्करी कर रहा था। असल में ये कारोबार, जासूसी गतिविधियों को छुपाने का जरिया बना हुआ था।
भारत में फैले पाक एजेंटों को देता था फंडिंग
शहजाद सिर्फ सूचना का माध्यम नहीं था, बल्कि वह अन्य पाक एजेंटों को फंडिंग भी करता था ताकि वे भारतीय सैन्य छावनियों, रेलवे प्रतिष्ठानों और रणनीतिक ठिकानों से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान भेज सकें। उसने यह भी खुलासा किया कि पैसा सीधे पाकिस्तान से आता था, कभी खातों में और कभी नकद रूप में।
अपने जानने वालों को भी बनाया साथी
पूछताछ में सामने आया कि शहजाद ने अपने कई परिचितों को लालच देकर इस जाल में फंसाया। ये लोग लोकल दुकानदारों, चाय वालों और आम लोगों से मेलजोल बढ़ाकर जमीनी स्तर की खुफिया जानकारी जुटाते थे। ATS अब इन सहयोगियों की पहचान में जुट गई है।
रिमांड पर लेकर होगी गहन जांच
ATS की योजना है कि शहजाद को रिमांड पर लेकर दिल्ली, रामपुर और अन्य जिलों में ले जाया जाएगा, ताकि उसके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके। यह भी जांच की जा रही है कि क्या शहजाद का हनीट्रैप से जुड़े मामलों से भी कोई नाता रहा है।
नेहा शर्मा केस से जुड़ाव की संभावना
जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि शहजाद का संबंध कानपुर और फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों में पकड़े गए कर्मचारियों से तो नहीं था, जो ‘नेहा शर्मा’ नाम की महिला एजेंट के हनीट्रैप में फंसकर खुफिया जानकारियां ISI तक पहुंचा रहे थे।
यह भी पढ़ें:
Pahalgam: पाकिस्तान की बर्बादी के लिए भारत का एक और कदम...! क्या है पाकलदुल प्रोजेक्ट?
.