नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pakistani Spy Arrested: जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, 2019 से ISI को भेजता था फोटो-वीडियो

Pakistani Spy Arrested: जैसलमेर जिले से इंटेलिजेंस ने एक पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 40 वर्षीय पठान खान को गिरफ्तार किया।
09:59 PM May 01, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Pakistani Spy Arrested: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान के जैसलमेर जिले से इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 40 वर्षीय पठान खान को गिरफ्तार किया। ADG इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल ने पुष्टि की है कि आरोपी पठान खान लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर के तौर पर काम कर रहा था और भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्रों की संवेदनशील जानकारियां साझा करता था।

ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज

पठान खान को जैसलमेर जिले के जीरो RD मोहनगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उसे पहले भी करीब एक माह पूर्व शक के आधार पर पकड़ा गया था, लेकिन इस बार जब जांच एजेंसियों ने गहराई से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत जयपुर में मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया है कि पठान खान सेना के सीमावर्ती क्षेत्रों की गतिविधियों पर नजर रखता था और लगातार वीडियो और तस्वीरें पाकिस्तान भेजता था। इन सामरिक जानकारियों के बदले उसे पाकिस्तान से पैसे मिलते थे। फोन और इंटरनेट चैट्स के ज़रिए उसकी पाकिस्तान में मौजूद ISI हैंडलर्स से लगातार बातचीत के साक्ष्य मिले।

2019 में गया था पाकिस्तान

सूत्रों के अनुसार, पठान खान वर्ष 2019 में पाकिस्तान गया था और वहीं पर उसके पाकिस्तान स्थित रिश्तेदारों से मुलाकात हुई। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान वह ISI के संपर्क में आया और फिर भारत लौटकर जासूसी का नेटवर्क सक्रिय कर दिया। ADG संजय अग्रवाल ने बताया कि पठान खान से पूछताछ अभी जारी है और उम्मीद है कि इससे देश की सुरक्षा से जुड़े और भी कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं। फिलहाल उसे जयपुर लाया गया है जहां इंटेलिजेंस और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम उससे पूछताछ कर रही हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन-किन लोगों से उसका संपर्क था और उसने अब तक कौन-कौन सी सामरिक जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई।

ये भी पढ़ें:14 देशों से सटा है चीन का बॉर्डर, जानिए ड्रैगन कैसे करता है अपनी सुरक्षा का इंतजाम?

Tags :
India Pakistan borderIndia-Pakistan tensionJaisalmerJaisalmer NewsJaisalmer RajasthanPahalgam attackpahalgam Terror AttackPakistani SpyPakistani Spy Arrestedpakistani spy arrested in jaisalmerPakistani spy in indiaPathan KhanRajasthanजैसलमेरजैसलमेर न्यूजजैसलमेर राजस्थानपठान खानपहलगाम आतंकी हमलापहलगाम हमलापाकिस्तानी जासूसपाकिस्तानी जासूस गिरफ्तारभारत पाकिस्तान तनावभारत पाकिस्तान सीमाराजस्थान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article