• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pakistan Song Ban: पाकिस्तान पर भारत की एक और स्ट्राइक, कलाकारों के बाद फिल्म-गाने और वेब सीरीज भी बैन

Pakistan Song Ban: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रहा है।
featured-img

Pakistan Song Ban: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठा रहा है। 7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान के तमाम सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में बैन कर दिया था। अब एक और कड़ा कदम उठाते हुए पड़ोसी मुल्क के तमाम कंटेंट को भी बैन करने का फैसला किया।

पाकिस्तान कलाकार बैन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को ए़डवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि इसी वक्त से पाकिस्तान के सभी तरह के कंटेंट को भारत में दिखाना बंद किया जाए। यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब और तमाम तरह के ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद पाकिस्तान में बने सभी तरह के कंटेंट पर भारत में बैन लगा दिया गया। मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा है, “राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और बिचौलियों को ये सलाह दी जाती है कि वो पाकिस्तान में बनी वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट, जो सब्सक्रिप्शन या किसी और तरह से मौजूद हैं, उन पर तुरंत रोक लगा दें।”

भारत ने आतंकियो की तोड़ी कमर

पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। इस हमले में वहां करीब 100 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया। पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों में हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। वहीं, भारत ने पाकिस्तान के मिसाइल डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया।

यह भी पढ़ें :

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के भाई पर बड़ा प्रहार! जानिए कंधार हाइजैक से लेकर कितने मंसूबों को अंजाम दे चुका था रऊफ?

धुआं-धुआं हुआ पाकिस्तान! लाहौर-कराची समेत 10 शहरों में गूंजे तेज धमाके, पाक सेना ने ठीकरा भारत पर फोड़ा…

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज