नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान में पुलिस-सेना भिड़े, ‘तुम्हारा जनरल जूते की नोक पर’ वाला वीडियो वायरल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस और सेना के बीच तीखी झड़प! वायरल वीडियो में पुलिसवाला सेना को ललकारता दिखा, बोला- ‘जनरल को जूते की नोक पर रखते हैं।’ पहलगाम हमले के बाद बवाल, जानिए पूरी खबर।
09:57 PM May 04, 2025 IST | Girijansh Gopalan

पाकिस्तान से एक ऐसा वीडियो सामने आया है कि देखकर दिमाग चकरा जाए! खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मरवात में पुलिस और सेना के जवान आपस में भिड़ गए। वीडियो में पश्तून पुलिसवाला सेना वालों को रोककर खरी-खोटी सुना रहा है, वो भी ऐसा कि सुनकर हैरानी हो जाए। ये सब तब हो रहा है, जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पहले ही दुनिया भर के दबाव में है। 26 लोगों की जान लेने वाले उस हमले ने तो पहले ही बवाल मचा रखा है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और लोग पूछ रहे हैं कि भाई, पाकिस्तान के सिक्योरिटी सिस्टम में ये क्या हो रहा है?

क्या है वीडियो में?

लक्की मरवात का ये वीडियो देखो तो साफ पता चलता है कि मामला गर्म है। सेना का काफिला पुलिस स्टेशन में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन वहां खड़े पश्तून पुलिस अफसर ने उन्हें रोक लिया। बात इतनी बढ़ी कि पुलिसवाले ने बंदूक तान दी और गुस्से में बोल पड़ा, “दिमाग खराब है? कश्मीर जाओ, यहां क्या कर रहे हो? तुम्हारा जनरल भी आए तो कुछ नहीं कर पाएगा। हम उसे जूते की नोक पर रखते हैं!” अब ये सुनकर तो कोई भी दंग रह जाए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

पहले भी हो चुका है बवाल

अरे, ये कोई पहली बार नहीं है। कुछ दिन पहले भी पाकिस्तान में पुलिस और सेना के बीच ऐसी ही झड़प का वीडियो वायरल हुआ था। तब बहावलनगर में ये बवाल हुआ था, जहां सेना के जवानों ने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था। सेना के मीडिया विंग ने उसे “दुर्भाग्यपूर्ण घटना” बताया और कहा कि मामले की “निष्पक्ष जांच” होगी। अब ये नया वीडियो आया है, तो लोग बोल रहे हैं कि पाकिस्तान में कुछ तो गड़बड़ है। हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई की हम पुष्टि नहीं कर रहे।लोग बोले- ये क्या हो रहा है?

ये वीडियो @manhas_anupama नाम के X अकाउंट से शेयर हुआ है। लाखों लोग इसे देख चुके हैं और ढेर सारे लाइक्स भी मिले हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन की तो बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान तो अंदर से खोखला हो चुका है, ये जंग क्या खाक करेंगे!” दूसरा बोला, “ये तो आपस में ही लड़कर खत्म हो जाएंगे।” तीसरे ने चुटकी ली, “पाकिस्तान में पुलिस-सेना का ये टकराव कोई नई बात नहीं!” मतलब, लोग इस वीडियो को देखकर हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें:16 साल का लड़का बना करोड़पति, मां से छुपाई सच्चाई, अब डर रहा है!

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article