नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

क्या हैकिंग में पाकिस्तान है नंबर वन? जानिए पूरी सच्चाई

क्या हैकिंग में पाकिस्तान टॉप पर है? धीमे इंटरनेट और कमजोर साइबर ताकत के साथ पाकिस्तान का हाल जानिए। टॉप 10 हैकिंग देशों की लिस्ट और भारत पर साइबर हमलों की सच्चाई, लल्लनटॉप स्टाइल में।
06:58 PM May 15, 2025 IST | Girijansh Gopalan
क्या हैकिंग में पाकिस्तान टॉप पर है? धीमे इंटरनेट और कमजोर साइबर ताकत के साथ पाकिस्तान का हाल जानिए। टॉप 10 हैकिंग देशों की लिस्ट और भारत पर साइबर हमलों की सच्चाई, लल्लनटॉप स्टाइल में।

पहलगाम हमले के बाद भारत ने जब ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, तो पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में साइबर हमलों की बौछार कर दी। सुनने में आया कि पाकिस्तान ने भारत पर करीब 15 लाख साइबर हमले किए, लेकिन इनमें से सिर्फ 150 ही कामयाब हो पाए। महाराष्ट्र साइबर टीम ने इन हमलों को भांपते हुए 7 खतरनाक एडवांस्ड पर्सिस्टेंट थ्रेट (APT) ग्रुप्स को पकड़ लिया, जो भारत की अहम वेबसाइट्स को निशाना बना रहे थे। लेकिन सवाल ये है कि क्या हैकिंग की दुनिया में पाकिस्तान का कोई जलवा है?

पाकिस्तान का इंटरनेट: स्लो मोशन में फंसा हुआ

पाकिस्तान की हैकिंग ताकत को समझने से पहले वहां का इंटरनेट देख लो भाई। द प्रिंट की 2024 की एक रिपोर्ट बताती है कि इंटरनेट स्पीड के मामले में पाकिस्तान दुनिया के सबसे खराब 12 देशों में शुमार है। मोबाइल और ब्रॉडबैंड स्पीड इतनी घटिया है कि दुनिया की टॉप 12% स्पीड में भी इनका नंबर नहीं आता। ओकला स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के मुताबिक, मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 111 देशों में पाकिस्तान 100वें नंबर पर ठहरा है। ब्रॉडबैंड स्पीड में तो और भी बुरा हाल, 158 देशों में 141वां रैंक।

व्हाट्सएप भी नहीं चलता, हैकिंग क्या खाक करेंगे?

पाकिस्तान में इंटरनेट इतना सुस्त है कि व्हाट्सएप, X या कोई सोशल मीडिया चलाने में पसीने छूट जाते हैं। स्पीड स्लो होने के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्शन भी स्थिर नहीं। वहां के लोग X जैसी साइट्स खोलने के लिए VPN का सहारा लेते हैं। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के डेटा के हिसाब से पाकिस्तान की औसत डाउनलोड स्पीड है 7.85 MBPS। मोबाइल की मीडियन डाउनलोड स्पीड 19.59 MBPS और ब्रॉडबैंड की 15.52 MBPS। अब बताओ, इतनी लचर इंटरनेट सर्विस के साथ हैकिंग की दुनिया में ये कितना दम दिखा सकते हैं? जाहिर है, पाकिस्तान हैकिंग में कहीं नीचे के पायदान पर ही लटक रहा है।

हैकिंग की दुनिया के टॉप 10 बादशाह

अब आते हैं असली सवाल पर। हैकिंग में दुनिया के टॉप 10 देश कौन से हैं? नंबर वन पर है रूस, जो साइबर क्राइम का बेताज बादशाह है। दूसरे नंबर पर यूक्रेन, तीसरे पर चीन, चौथे पर अमेरिका, पांचवें पर नाइजीरिया, छठे पर रोमानिया, सातवें पर उत्तर कोरिया, आठवें पर यूनाइटेड किंगडम, नौवें पर ब्राजील और दसवें नंबर पर हमारा इंडिया। अब जरा गौर करो, इस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम तो कहीं दूर-दूर तक नहीं है।

असली खिलाड़ी तो रूस, चीन

साफ बात है, पाकिस्तान की साइबर ताकत अभी बच्ची है। धीमा इंटरनेट, अस्थिर कनेक्शन और कमजोर इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ वो हैकिंग की दुनिया में टॉप 10 में तो क्या, टॉप 50 में भी शायद ही जगह बना पाए। भारत के खिलाफ साइबर हमले तो किए, लेकिन 15 लाख में से सिर्फ 150 कामयाब हुए, वो भी छोटे-मोटे। तो अगर कोई कहे कि हैकिंग में पाकिस्तान नंबर वन है, तो हंस के टाल देना। असली खिलाड़ी तो रूस, चीन और बाकी टॉप देश हैं।

ये भी पढ़ें:दुनिया का सबसे धांसू प्री-वेडिंग शूट! वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई धूम

Tags :
advanced persistent threatChina hackingCyber AttacksCyber Warfareglobal internet speedIndia Cyber Securityinternet speed PakistanPakistan hackingRussia cyber crimetop hacking countriesइंटरनेट स्पीड पाकिस्तानउन्नत सतत खतराचीन हैकिंगपाकिस्तान हैकिंगभारत साइबर सुरक्षारूस साइबर अपराधवैश्विक इंटरनेट स्पीडशीर्ष हैकिंग देशसाइबर युद्धसाइबर हमले

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article