• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान में बार-बार भूकंप क्यों? जानिए क्या है इस मुल्क का भूकंपीय हाल

पाकिस्तान में फिर आया भूकंप! आखिर क्यों बार-बार काँप रही है धरती? जानें यूरेशियन-इंडियन प्लेट्स, फॉल्ट लाइन और भूकंपीय जोन की पूरी कहानी।
featured-img

पाकिस्तान में एक बार फिर धरती डोली! जी हाँ, बीते दिन दोपहर को वहाँ 4.6 तीव्रता का भूकंप आया। इसकी वजह से न सिर्फ़ पाकिस्तान, बल्कि अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के कई इलाकों में भी झटके महसूस हुए। लोग डर के मारे घरों से बाहर भागे, लेकिन अच्छी बात ये कि इस बार किसी के हताहत होने की खबर नहीं। पिछले कई दिनों से पाकिस्तान में भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं। सवाल ये है कि आखिर पड़ोसी मुल्क में बार-बार भूकंप क्यों आ रहा है?

भूकंप का केंद्र कहाँ था?

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान के एश्काशेम से 34 किलोमीटर दूर, अफगानिस्तान में था। ये केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे था। ऐसे में पहला झटका आने के बाद भी भूकंप का खतरा बना रहता है। वैसे, इससे पहले 5 और 10 मई को भी पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। लेकिन बड़ा सवाल अब भी वही है- आखिर पाकिस्तान में बार-बार धरती क्यों काँप रही है?

क्यों है पाकिस्तान में इतने भूकंप?

पाकिस्तान उन मुल्कों में से है, जहाँ भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है। वजह? यहाँ कई बड़ी फॉल्ट लाइनें हैं, जो धरती को बार-बार हिलाती रहती हैं। कई बार ये भूकंप इतने खतरनाक होते हैं कि जान-माल का नुकसान भी हो जाता है। भूगर्भीय तौर पर पाकिस्तान यूरेशियन और इंडियन टेक्टॉनिक प्लेट्स के बीच में आता है, जो आपस में टकराती रहती हैं। खासकर खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान, संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे इलाकों में भूकंप ज्यादा आते हैं। ये सारे इलाके यूरेशियन प्लेट के दक्षिणी किनारे पर, ईरानी पठार के पास हैं।

पाकिस्तान किस भूकंपीय जोन में?

अब बात करते हैं कि पाकिस्तान भूकंपीय जोन की नजर से कहाँ खड़ा है। इस मुल्क को भूकंप के खतरे के आधार पर पाँच जोन में बाँटा गया है- जोन 1, 2ए, 2बी, 3 और 4। जोन 1 में भूकंप का खतरा सबसे कम है, जबकि जोन 4 सबसे ज्यादा खतरनाक है। पाकिस्तान यूरेशियन और भारतीय टेक्टॉनिक प्लेट्स की सीमा पर बसा है, जिसकी वजह से ये दुनिया के सबसे भूकंप-प्रवण इलाकों में से एक है। यहाँ चमन फॉल्ट, चित्राल-हुंजा फॉल्ट, मकरान सबडक्शन जोन, हिमालयन फॉल्ट सिस्टम जैसी कई फॉल्ट लाइनें हैं। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में भी ऐसी कई लाइनें हैं, जो इसे भूकंप के लिए बेहद संवेदनशील बनाती हैं।

ये भी पढ़ें:सोवियत संघ का टूटना: कैसे और क्यों बिखर गया दुनिया का सुपरपावर?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज