नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Pakistan Airstrike: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव पर ब्रिटेन ने की अपील: संयम बरतें, बातचीत से हल निकालें दोनों देश

Pakistan Airstrike: भारतीय सेना ने बुधवार की रात को पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देते हुए पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की है जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है।
07:54 PM May 07, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Pakistan Airstrike: भारतीय सेना ने बुधवार की रात को पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों को सजा देते हुए पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की है जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है। अब इस एयर स्ट्राइक पर ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी का बयान आया है। डेविड लैमी ने कहा, ''भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव एक गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे में दोनों देशों को मिलकर कोई हल निकालना चाहिए। ब्रिटेन सरकार भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने और आगे बढ़ने के लिए एक त्वरित, कूटनीतिक रास्ता खोजने के लिए सीधी बातचीत करें।''

भयानक आतंकवादी हमले की निंदा की थी

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने भारत और पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि अगर यह मामला और बढ़ता है, तो कोई भी देश जीत नहीं पाएगा। दोनों देशों को बातचीत कर ही हल निकालना होगा। डेविड लैमी ने कहा यू.के ने पिछले महीने पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले की निंदा की थी। उन्होंने आगे कहा, "इस क्षेत्र में ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता रहेगी।

फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रखता है और किसी भी ब्रिटिश नागरिक को 24/7 सहायता देने के लिए तैयार है। इस क्षेत्र में किसी भी ब्रिटिश नागरिक को स्थानीय अधिकारियों की सलाह के साथ-साथ जिस देश में वे हैं, उसके लिए FCDO की यात्रा सलाह का पालन करना चाहिए।"

आतंकी ठिकानों को किया गया तबाह

बता दे, बुधवार की रात एक बजे भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाया, गया. इस हमले में पाकिस्तान के कई बड़े आतंकी अड्डों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। भारत ने पाकिस्तान और POK में ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक खत्म किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें कई बड़े आतंकी भी मारे जाने की खबर है।

ये भी पढ़ें:

Tags :
India attack on PakistanIndia Attacks PakistanIndia rejected OIC statementindian armyIslamic agendaOperation Sindooroperation sindoor pakistan responseoperation sindoor timeoperation sindoor updatespahalgam Terror AttackPakistan agendaPakistan AirstrikePOKstrikes on Pakistanभारत पाकिस्तान के बीच तनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article