PAK High Commission: पाकिस्तानी डिप्लोमैट के भेष में छिपा था ISI का जासूस, हिन्दुस्तान के खिलाफ रच रहा था साजिशें, भारत छोड़ने का आदेश
PAK High Commission: भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश को ‘अवांछित व्यक्ति’ (persona non grata) घोषित करते हुए उसे 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है. पता चला है कि दिल्ली में बैठकर यह शख्स हिन्दुस्तान के खिलाफ साजिशें रच रहा था. सूत्रों के मुताबिक, यह शख्स पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का स्टाफ था.
पाक हाई कमीशन पर कार्रवाई
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, यह कर्मचारी भारत में अपनी राजनयिक मर्यादाओं के विपरीत गतिविधियों में लिप्त था. विदेश मंत्रालय ने औपचारिक विरोध पत्र (démarche) जारी कर पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को इस फैसले की सूचना दी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वह अधिकारी दिल्ली में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियों और साजिशों में शामिल था, जो उसकी आधिकारिक भूमिका के तहत स्वीकार्य नहीं है.
कैसे हुई पहचान
दरअसल, पंजाब पुलिस ने एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो नई दिल्ली स्थित उच्चायोग में तैनात है. विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर एक संदिग्ध को इंडियन आर्मी की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान स्थित हैंडलर को लीक करने के आरोप में पकड़ा गया.
पूछताछ के दौरान किए गए खुलासों के आधार पर एक दूसरे सहयोगी की पहचान की गई और उसे भी हिरासत में लिया गया. शुरुआती जांच से पता चला है कि गोपनीय जानकारी देने के लिए इन्हें ऑनलाइन तरीके से पैसों का भुगतान किया जा रहा था. वे हैंडलर के साथ लगातार संपर्क में थे और अन्य एजेंटों तक फंड पहुंचाते थे. दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई सीमा-पार जासूसी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ा कदम है.
पहले भी हुई कार्रवाई
भारत सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया है कि राजनयिक मर्यादाओं का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटनाक्रम को दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण संबंधों के संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे पहले भी भारत ने पाकिस्तान के ज्यादातर राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था.
यह भी पढ़ें: