चीन ने दिखाई असली औकात! इशाक डार को किया नजरअंदाज, पाकिस्तान की डिप्लोमेसी हुई ध्वस्त
कार की बजाय बस से बाहर निकाले गए
डार के बीजिंग आगमन का वीडियो जैसे ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वीडियो में देखा गया कि डार को रिसीव करने सिर्फ कुछ जूनियर चीनी अधिकारी मौजूद थे और उन्हें कार की बजाय बस से एयरपोर्ट से बाहर ले जाया गया। आमतौर पर इस स्तर के प्रतिनिधियों के लिए रेड कार्पेट स्वागत और विशेष गाड़ियां लगाई जाती हैं। एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा...अब तो इज्जत की भी कीमत डॉलर में चुकानी पड़ रही है।
चीन से सैन्य सहायता के बावजूद दूरी बढ़ती दिखी
हालांकि चीन ने पाकिस्तान को रडार और सैटेलाइट समर्थन प्रदान किया, लेकिन यह सहयोग पर्याप्त साबित नहीं हुआ। जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ सीजफायर के लिए अमेरिका से मध्यस्थता की कोशिशों से चीन नाराज है, और यही नाराजगी डार के दौरे के शुरुआती संकेतों में साफ दिखाई दी। डार की यह यात्रा अफगानिस्तान और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चीन के साथ संवाद का हिस्सा है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री भी इस बैठक का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन जिस तरह से बीजिंग में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को "ठंडा स्वागत" मिला है, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि चीन-पाक रिश्तों में तनाव की रेखाएं उभर रही हैं।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान को सबक सिखाने को तैयार था भारत, भीख मांगकर रुका युद्ध! सीजफायर की इनसाइड स्टोरी
गद्दारों की धरपकड़ शुरू! मल्होत्रा, देवेंद्र समेत 11 गिरफ्तार, देश विरोधी साजिशों की पोल पट्टी खुली