नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चीन ने दिखाई असली औकात! इशाक डार को किया नजरअंदाज, पाकिस्तान की डिप्लोमेसी हुई ध्वस्त

चीन यात्रा में पाक डिप्टी पीएम इशाक डार को नहीं मिला सम्मान, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने कर दी बेइज्जती
02:30 PM May 20, 2025 IST | Rajesh Singhal
चीन यात्रा में पाक डिप्टी पीएम इशाक डार को नहीं मिला सम्मान, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने कर दी बेइज्जती
Pak DY PM China Visit: एक कूटनीतिक घटना ने सबको चौंका दिया जब पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक़ डार सोमवार को बीजिंग पहुंचे और उनका स्वागत बेहद सादा रहा ना..... कोई रेड कार्पेट, न कोई वरिष्ठ चीनी अधिकारी और न ही कोई औपचारिक स्वागत। चीन की ओर से यह ठंडा स्वागत, जिसे इस्लामाबाद लंबे समय से अपना "आयरन ब्रदर" कहता आया है, दोनों देशों के बीच संबंधों की स्थिति पर अटकलें लगाने का कारण बन गया है।
डार 19 से 21 मई तक तीन दिवसीय यात्रा के लिए चीनी राजधानी पहुंचे, इस दौरान उनका चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की (Pak DY PM China Visit)उपस्थिति में एक त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम है।  बता दें कि हाल ही में कुछ ऐसी खबरें आई थीं कि भारत के साथ सीजफायर के लिए पाकिस्तान के अमेरिका के पास जाने की वजह से चीन नाराज है।

कार की बजाय बस से बाहर निकाले गए

डार के बीजिंग आगमन का वीडियो जैसे ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वीडियो में देखा गया कि डार को रिसीव करने सिर्फ कुछ जूनियर चीनी अधिकारी मौजूद थे और उन्हें कार की बजाय बस से एयरपोर्ट से बाहर ले जाया गया। आमतौर पर इस स्तर के प्रतिनिधियों के लिए रेड कार्पेट स्वागत और विशेष गाड़ियां लगाई जाती हैं। एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा...अब तो इज्जत की भी कीमत डॉलर में चुकानी पड़ रही है।

चीन से सैन्य सहायता के बावजूद दूरी बढ़ती दिखी

हालांकि चीन ने पाकिस्तान को रडार और सैटेलाइट समर्थन प्रदान किया, लेकिन यह सहयोग पर्याप्त साबित नहीं हुआ। जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान द्वारा भारत के साथ सीजफायर के लिए अमेरिका से मध्यस्थता की कोशिशों से चीन नाराज है, और यही नाराजगी डार के दौरे के शुरुआती संकेतों में साफ दिखाई दी। डार की यह यात्रा अफगानिस्तान और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चीन के साथ संवाद का हिस्सा है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री भी इस बैठक का हिस्सा बनने वाले हैं। लेकिन जिस तरह से बीजिंग में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को "ठंडा स्वागत" मिला है, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि चीन-पाक रिश्तों में तनाव की रेखाएं उभर रही हैं।

 

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को सबक सिखाने को तैयार था भारत, भीख मांगकर रुका युद्ध! सीजफायर की इनसाइड स्टोरी

गद्दारों की धरपकड़ शुरू! मल्होत्रा, देवेंद्र समेत 11 गिरफ्तार, देश विरोधी साजिशों की पोल पट्टी खुली

Tags :
China snubChina visitDiplomatic Controversydiplomatic embarrassmentinternational humiliationIshaq DarIshaq Dar insultPak DY PM China VisitPakistan China TensionPakistan Deputy PMPakistan diplomacy failPakistan politicsPakistan-China relationsइशाक डार चीनइशाक डार बेइज्जतीचीन यात्रापाकिस्तान फजीहतपाकिस्तानी ट्रोलिंगपाकिस्तानी मंत्रीसोशल मीडिया ट्रोलसोशल मीडिया वायरल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article