नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, 1 हफ्ते पहले हुई थी शादी

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस हमले में 16 लोगों की जान चली गई, जिसमें इंडियन नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के...
12:45 AM Apr 23, 2025 IST | Vibhav Shukla

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस हमले में 16 लोगों की जान चली गई, जिसमें इंडियन नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी मनीष रंजन भी शामिल हैं। दोनों ही छुट्टियां मनाने अपने परिवार के साथ पहलगाम पहुंचे थे, लेकिन आतंकियों की गोली ने उनकी जिंदगी छीन ली। हमले में 10 लोग घायल भी हुए हैं। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में जुटे हैं, और गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: सेना की वर्दी में आए थे आतंकी, पर्यटकों से पहचान पत्र देख और मजहब जानकर गोलियों बरसाईं

नेवी अफसर विनय नरवाल की दर्दनाक कहानी

हरियाणा के रहने वाले लेफ्टिनेंट विनय नरवाल इंडियन नेवी में कोच्चि में तैनात थे। 16 अप्रैल को ही उनकी शादी हुई थी। शादी के बाद वो अपनी पत्नी के साथ हनीमून के लिए पहलगाम गए थे। लेकिन किसे पता था कि ये खुशी का पल इतना दर्दनाक बन जाएगा। हमले में विनय की जान चली गई, जबकि उनकी पत्नी बाल-बाल बच गईं। एक तस्वीर में विनय जमीन पर पड़े दिखे, और उनकी पत्नी उनके पास बैठी थीं। ये तस्वीर देखकर किसी का भी दिल पसीज जाए।

IB अधिकारी मनीष रंजन भी बने निशाना

इस हमले में एक और दुखद कहानी सामने आई है। बिहार के रहने वाले मनीष रंजन, जो हैदराबाद में IB के मिनिस्ट्रियल सेक्शन में काम करते थे, भी आतंकियों की गोली का शिकार हो गए। मनीष अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने उनकी पत्नी और बच्चों के सामने ही उन्हें गोली मार दी। पिछले दो साल से हैदराबाद में तैनात मनीष की मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

ये भी पढ़ें- Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले से देश में आक्रोश...राष्ट्रपति, PM बोले- यह अक्षम्य, किसने क्या कहा?

हमले में 16 की मौत, 2 विदेशी नागरिक भी शामिल

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस हमले में 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 10 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और दूसरे बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

Tags :
Amit Shah Srinagar visitIB officer killedIndia terror attackIndian Navy officer killedKashmir attackManish RanjanPahalgam newspahalgam Terror Attackterrorism in KashmirVinay Narwal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article