नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पहलगाम आतंकी हमला: ISI और लश्कर की साजिश बेनकाब, पाक SSG कमांडोज ने दी थी आतंकियों को ट्रेनिंग

पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकी हमले में ISI और लश्कर की साजिश बेनकाब! NIA की जांच में खुलासा- आतंकियों को पाक SSG कमांडोज ने दी थी ट्रेनिंग। पढ़िए पूरी खबर।
01:15 PM May 05, 2025 IST | Girijansh Gopalan

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए खौफनाक आतंकी हमले की जांच में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं। अब ताजा जानकारी ये है कि इस हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) कमांडोज जैसी खास मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई थी। ये बात जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से पूछताछ में सामने आई है। जांच एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का मकसद भारतीय सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाना है।आतंकियों को मिली थी कमांडो ट्रेनिंगसूत्रों के हवाले से पता चला है कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को पाकिस्तान में SSG कमांडोज जैसी हाई-लेवल ट्रेनिंग दी गई थी।

आतंकियों को दी जा रही है ट्रेनिंग

कश्मीर घाटी में करीब 15-20 ऐसे कमांडर मौजूद हैं, जो विदेशी आतंकियों के छोटे-छोटे ग्रुप्स को लीड कर रहे हैं। इनका मकसद है घाटी में दहशत फैलाना और भारतीय फौज को निशाना बनाना। पहले भी तीन बड़े हमलों - गगनगीर, बूटा पथरी और अब पहलगाम - में SSG कमांडोज की भूमिका सामने आ चुकी है। गगनगीर में 7 नागरिकों की हत्या, बूटा पथरी में आर्मी काफिले पर हमला और अब पहलगाम की वारदात, हर जगह जांच में SSG का नाम सामने आ रहा है।NIA की जांच में ISI की साजिश का खुलासानेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की शुरुआती जांच में साफ हो गया है कि पहलगाम हमला पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, ISI और पाकिस्तानी सेना की मिलीभगत से अंजाम दिया गया। जांच में पता चला कि आतंकियों ने हथियार बेताब घाटी में पहले से छिपा रखे थे। इतना ही नहीं, ये आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर्स के लगातार संपर्क में थे। ISI के इशारे पर लश्कर के हेडक्वार्टर में इस हमले की साजिश रची गई।

NIA कर रही है जांच

NIA की रिपोर्ट में POK का भी जिक्र है, जहां आतंकी अपने हैंडलर्स से निर्देश ले रहे थे।पहलगाम हमले ने मचाया था कोहराम22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हमला किया था, जिसमें 26 बेगुनाह पर्यटकों को बेरहमी से मार डाला गया। मरने वालों में एक को छोड़कर सभी हिंदू थे। इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब जांच का फोकस उन 20 आतंकियों पर है, जिन्हें SSG की ट्रेनिंग मिली है और जो घाटी में बड़े खतरे की तरह मौजूद हैं। NIA की शुरुआती जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी, जिसमें पाकिस्तानी सेना, ISI और लश्कर की साजिश के सबूतों का जिक्र है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में पुलिस-सेना भिड़े, ‘तुम्हारा जनरल जूते की नोक पर’ वाला वीडियो वायरल

Tags :
Betaab ValleyisiJammu and KashmirLashkar-e-TaibaNIA InvestigationNIA जांचpahalgam Terror AttackPakistani conspiracyPOKSSG commandosSSG कमांडोजterrorist trainingआतंकी ट्रेनिंगजम्मू कश्मीरपहलगाम आतंकी हमलापाकिस्तानी साजिशबेताब घाटीलश्कर-ए-तैयबा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article