• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Pahalgam: पाकिस्तान की बर्बादी के लिए भारत का एक और कदम...! क्या है पाकलदुल प्रोजेक्ट?

भारत ने पाकलदुल प्रोजेक्ट को गति देने के निर्देश दिए हैं। इससे पाकिस्तान कैसे घिरेगा? जानिए
featured-img

Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने बाघा बॉर्डर बंद कर दिया है, पाकिस्तान से आयात-निर्यात पर रोक लगा दी है। (Pahalgam Terror Attack) वहीं पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रोक दिया है। अब केंद्र सरकार ने पाकल दुल हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। क्या है पाकलदुल प्रोजेक्ट? इसे पाकिस्तान की बर्बादी की दिशा में बड़ा कदम क्यों माना जा रहा है? समझते हैं...

भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद किया

पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की जान ले ली। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकियों की साजिश सामने आई है। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रोक दिया है, जिसके बाद झेलम और चिनाब से पाकिस्तान जाने वाला पानी रोका जा रहा है। जिससे पाकिस्तान में कुछ ही दिनों बाद पानी की भारी किल्लत हो सकती है। पाकिस्तान में पानी के लिए हाहाकार मच सकता है। इस बीच भारत ने पाकलदुल प्रोजेक्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।

Pahalgam Terror Attack

क्या है पाकलदुल प्रोजेक्ट, क्या लाभ?

पाकल दुल हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट पाकिस्तान की तरफ बहने वाली नदियों पर बना पहला बांध है, जो भारत का सबसे ऊंचा डेम भी होगा। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2018 में हुई थी, मगर कई कारणों की वजह से इसका काम रफ्तार नहीं पकड़ पाया। अब सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इस प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने को कहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट अगले साल ही तैयार हो जाएगा। इससे जम्मू कश्मीर को बिजली मिलेगी। हमारी पानी स्टोर करने की कैपेसिटी बढ़ेगी, जबकि पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो जाएगा।

पाकिस्तान में बर्बाद हो जाएगी खेती !

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। इनमें आयात-निर्यात बंद करने के साथ बाघा बॉर्डर बंद करना भी शामिल है। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता भी रोक दिया है, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। क्योंकि पाकिस्तान में 80 फीसदी खेती भारत की तरफ से जा रही झेलम और चिनाब नदी के पानी पर ही निर्भर है। अगर भारत ने पानी बंद कर दिया तो पाकिस्तान में खेती बर्बाद हो सकती है। जिसकी वजह से पाकिस्तान में हडकम्प मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: इजरायल ने कब-कब बटोरी भारत की मदद, पाकिस्तान से जंग में दिए थे ये खतरनाक हथियार

यह भी पढ़ें: Mock Drill in India: इमरजेंसी मॉकड्रिल से पहले देशभर में अलर्ट, भारत को अमेरिका से मिल गया ग्रीन सिग्नल!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज