नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कठमुल्ले वाले बयान पर ओवैसी का योगी पर तंज, बोले योगी जी को उर्दू नहीं आती लेकिन......

सीएम योगी के उर्दू और कठमुल्ला वाले बयान पर ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, **'जिसके दिमाग और दिल पर अंधकार छा गया हो, उसे कोई रोशनी नहीं दिखा सकती।'
08:05 PM Mar 01, 2025 IST | Vyom Tiwari

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के उर्दू भाषा पर दिए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी ने कहा कि योगी ने उर्दू को कठमुल्लों और मौलवियों की भाषा बताया था और यह भी कहा था कि इसे पढ़कर कोई वैज्ञानिक नहीं बनता। इस पर ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि योगी जी को उर्दू नहीं आती, लेकिन फिर भी वे वैज्ञानिक क्यों नहीं बने, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं।

उर्दू पढ़ने वाले कठमुल्ला बन जाते हैं

एआईएमआईएम के 67वें स्थापना दिवस पर असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी जी कहते हैं कि उर्दू पढ़ने वाले कठमुल्ला बन जाते हैं। ओवैसी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जिस विचारधारा से योगी आते हैं, उनके किसी नेता ने देश की आज़ादी में योगदान नहीं दिया।

ओवैसी ने आगे कहा कि योगी गोरखपुर से आते हैं, और उसी शहर में मशहूर उर्दू शायर फिराक गोरखपुरी भी हुए हैं। अगर योगी जी की सोच यही है, तो क्या वे फिराक गोरखपुरी को भी कठमुल्ला कहेंगे? फिराक गोरखपुरी तो उर्दू के बहुत बड़े शायर थे। ओवैसी ने योगी की इस सोच को उनकी "बौद्धिक क्षमता" का नमूना बताया।

ओवैसी ने कहा कि जिसका दिल और दिमाग पहले से ही बंद हो चुका है, उस तक कोई भी रोशनी नहीं पहुंच सकती। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें शायद ये नहीं पता कि उर्दू भाषा हमारे देश की आजादी की पहचान रही है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि सीएम योगी उर्दू से नफरत करते हैं।

यूपी विधानसभा में हुई थी तीखी बहस

यूपी विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के बीच तीखी बहस हुई। यह बहस अंग्रेजी को हटाने और उर्दू को शामिल करने के मुद्दे पर हुई।

सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा का रवैया दोहरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा अन्य भाषाओं की तुलना में उर्दू को ज्यादा महत्व देती है। इस पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने जवाब देते हुए कहा कि अंग्रेजी न तो हमारी राष्ट्रभाषा है और न ही मातृभाषा।

सीएम योगी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि नेता अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ाते हैं, लेकिन आम लोगों के बच्चों को उर्दू पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने साफ कहा कि यह तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। योगी के इस बयान पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने नाराजगी जताई।

 

 

यह भी पढ़े:

Tags :
AIMIM foundation dayAIMIM newsAsaduddin Owaisi on Yogi AdityanathAsaduddin Owaisi speechOwaisi vs YogiUP Assembly debate UrduUP Assembly newsUrdu controversyUrdu language controversyUrdu language debateYogi Adityanath latestYogi vs Owaisi Urduअसदुद्दीन ओवैसी भाषणअसदुद्दीन ओवैसी योगी आदित्यनाथउर्दू भाषा बहसउर्दू भाषा विवादउर्दू विवादएआईएमआईएम न्यूजएआईएमआईएम स्थापना दिवसओवैसी बनाम योगीयूपी विधानसभा खबरयूपी विधानसभा बहस उर्दूयोगी आदित्यनाथ ताजा बयानयोगी ओवैसी उर्दू विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article