• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कर्नल सोफिया कुरैशी मामले में MP हाईकोर्ट सख्त, मंत्री विजय शाह के खिलाफ 4 घंटे में FIR दर्ज करने का आदेश

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने कड़ी नाराजगी जताई है।
featured-img

जबलपुर: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस मामले में हाईकोर्ट ने सख्त रूप अपनाते हुए कहा कि मंत्री विजय शाह पर 4 घंटे में FIR दर्ज की जाए। मध्य प्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर भारतीय आर्म्ड फोर्सेज द्वारा किए गए हमले के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था। इस बयान के बाद बवाल मच गया। जब तक विजय शाह को यह असहसास हुआ कि ये तो बहुत गड़बड़ हो गई। इसके बाद वे माफी मांगने लगे।

मंत्री मांग रहे माफी

उन्होंने कहा कि मैं 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं। सोफिया बहन मेरे लिए सगी बहन से भी ज्यादा अहम है। वह देश की रक्षा के लिए तैनाता है। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। विजय शाह ने कहा कि विचलित और दुखी मन से कोई बात निकल गई हो तो मै उनसे 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं। विजय शाह ने कहा कि घटना के दिन से वे विचलित हैं। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार भी मिलिट्री बैकग्राउंड से है।

हमारे परिवार में कई लोग शहीद हुए हैं और शहीद के दुख को हमने महसूस किया है। जिस दिन से यह घटना हुई है मैं बहुत दुखी हूं। मां, परिवार, बेटे और पत्नी के सामने उनका धर्म और जाति पूछकर, कपड़े उतार कर यदि उन्हें गोली मार दे तो ये घटना विचलित करनेवाली है। उस दिन से मैं न केवल दुखी हूं बल्कि विचलित भी हूं और विचलित और दुखी मन से मैंने कोई बात कही तो उसके लिए माफी मांगता हूं।

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी?

बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की सिग्नल कोर में एक वरिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्हें कई ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। 2025 में, कर्नल सोफिया ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। उन्होंने विदेश सचिव विक्रम मिस्री और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऑपरेशन की जानकारी दी, जिसमें उनकी नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास की व्यापक प्रशंसा हुई। ऑपरेशन के दौरान, उन्होंने आतंकी शिविरों के वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत किए, जिसमें मुरीदके का शिविर भी शामिल था, जो 2008 के मुंबई हमलों से जुड़ा था।

ये भी पढ़ें- तुर्की और अजरबैजान क्यों दे रहे पाकिस्तान का साथ? इनको सबक सिखाने के लिए भारत को करना होगा ये काम

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज