Orange Alert: दिल्ली-राजस्थान में भयंकर गर्मी का कहर, यूपी के 13 जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट, सावधान रहें!
Weather Updates:उत्तर भारत इस समय भयंकर लू की चपेट में है। कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलने से वायु प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है। उत्तर प्रदेश के बांदा में तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो देश में सर्वाधिक है। राज्य के 13 जिलों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। (Weather Updates)आगामी 48 घंटों में लू के और तेज होने की आशंका को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 19 मई से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
अगले 48 घंटों में लू और तेज होने की संभावना
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में लू और तेज होने की संभावना जताई है। इस वजह से यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। 19 मई से उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी में पूरे दिन झुलसाने वाली गर्मी रही लेकिन शाम होते-होते मौसम ने करवट ली। करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली और हल्की बारिश भी हुई। इस दिन अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है।
राजस्थान में प्रचंड गर्मी
राजस्थान के श्रीगंगानगर में 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। चूरू में 45.6 और बीकानेर में 45.2 डिग्री तापमान रहा। पंजाब में भी धूप और लू का प्रकोप जारी है। गर्मी के साथ-साथ हवा में नमी भी बढ़ गई है, जो 60 प्रतिशत तक पहुंच गई है। ऐसे में लू और हीटस्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। बठिंडा में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जम्मू-कश्मीर में भी अगले दो दिन प्रचंड गर्मी का अनुमान है।
वहीं उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बौछारें हो रही हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में उमस बढ़ गई है। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें:
भारत के सिंधु मास्टरस्ट्रोक से तड़प उठेगा पाकिस्तान, पानी के लिए चीखेगा, चीन भी देखता रह गया!
.