• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

छिप नहीं पाए दुश्मन! भारत ने मुरीद एयरबेस के गुप्त ठिकानों को किया टारगेट, तस्वीरों ने खोला राज

भारत ने ऑपरेशन सिंदूरण के तहत मुरीद एयरबेस को बनाया निशाना, अंडरग्राउंड ठिकानों की तबाही की तस्वीरें वायरल
featured-img

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। हालांकि, पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का बयान सामने आया कि उनका देश भारत से बात करने के लिए तैयार है, वह शांति चाहते हैं। इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ हाई रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि (Operation Sindoor)भारत के हमले में पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है।

तीन मीटर चौड़ा गड्ढा बना

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के मुरीदके एयरबेस को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें 30 मीटर की दूरी पर तीन मीटर चौड़ा गड्ढा बन गया है। साथ ही मानव रहित हवाई वाहन हैंगर (Unmanned Aerial Vehicle Hangars) से सटे ढांचे को भी हुआ नुकसान पहुंचा है। इन सैटेलाइट तस्वीरों को NDTV ने जारी किया है। बता दें कि मुरीदके एयरबेस पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चकवाल जिले में बना है। यह जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से केवल 150 किलोमीटर दूर है।

दोहरी बाउंड्री के बीच सुरक्षित एअरबेस

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव में भारतीय सशस्त्र बलों को बड़ी जीत मिली है। इंटेल लैब से जुड़े खुफिया शोधकर्ता डेमियन साइमन के हवाले से बताया गया है कि यह हमला मुरीद एअरबेस के अंदर सबसे सुरक्षित परिसर में है। यह परिसर दो बाउंड्री, निगरानी टावरों और प्रवेश नियंत्रण से भी पूरी तरह से सेफ है।

एंट्रेंस डोर से पता चलता है कि यह जगह खास उपकरणों के भंडारण और कर्मियों के लिए ऑपरेशन सेल्टर के तौर पर काम करती है। यह बमबारी को भी झेलने में सक्षम है। बता दें, सैन्य और बुनियादी ढांचे के विकास की निगरानी के लिए सैटेलाइट तस्वीरों के एनालिसिस के लिए डेमियन साइमन मशहूर हैं।

क्या दिखा तस्वीरों में?

डेमियन साइमन द्वारा जारी की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 16 अप्रैल को पाकिस्तान के फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस मुरीद की इमारत बिना किसी नुकसान के खड़ी है। वहीं, 10 मई को हमले के बाद की तस्वीरों में भारत के हमले से हुए नुकसान को देखा जा सकता है। साइमन का कहना है कि छत का एक हिस्सा अंदर की ओर गिर गया है और बाहरी दीवारों पर भी नुकसान देखा जा सकता है। इससे यह साफ पता चलता है कि भारतीय हमलों में पाकिस्तान को तगड़ा नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:

जस्टिस वर्मा के खिलाफ़ सरकार ला सकती है महाभियोग प्रस्ताव, जानिए सुप्रीम कोर्ट की जांच समिति में क्या खुलासे हुए?

दुश्मनों की खैर नहीं! कावेरी इंजन से तेजस होगा आकाश छूने को तैयार, चीन-पाक रह जाएंगे दंग

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज