• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कांग्रेस की रणनीति पर भारी पड़ा राष्ट्रवाद का दांव, थरूर-तिवारी जैसे दिग्गज भी मोदी सरकार के सामने पस्त नजर आए

थरूर से लेकर तिवारी तक कांग्रेस के बड़े नेता मोदी के राष्ट्रवाद के सामने कमजोर पड़े, रणनीति हुई फेल
featured-img

Operation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के इरादे से भारत की ओर से विदेश जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के शशि थरूर और मनीष तिवारी भी शामिल हैं। जबकि राहुल गांधी चाहते थे कि ये दोनों नेता इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल न हों। लेकिन इन दोनों कांग्रेस नेताओं का कहना है कि देश के बुलावे पर जा रहे हैं। राहुल गांधी ने सरकार को कुछ और नाम भी दिए थे। लेकिन सरकार ने राहुल गांधी के दिए नामों को नहीं माना।

सरकार ने सिर्फ आनंद शर्मा को ही चुना। (Operation Sindoor) मनीष तिवारी ने X पर एक देशभक्ति गीत डाला। यह गीत 1975 की फिल्म 'आक्रमण' का है। इसे किशोर कुमार ने गाया था। मनीष तिवारी ने इस गाने के जरिए अपना संदेश दिया। उन्होंने गाने की लाइनें लिखीं: "देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आए, मां न कहे के मेरे बेटे वक्त पड़ा तो काम ना आए।

सरकार दिखावा कर रही...

कांग्रेस पार्टी सरकार के फैसलों और अपने सांसदों को रोकने में नाकाम रही। इसलिए पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश ने PM मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अब 'ऑल-पार्टी' प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजने के लिए मजबूर होना पड़ा है। जबकि उन्होंने दस सालों से विपक्ष को बुरा-भला कहा है। रमेश ने इस कदम को 'क्षणिक, पाखंडी और अवसरवादी' बताया।

उनका कहना है कि सरकार दिखावा कर रही है। कांग्रेस पार्टी के नेता इस बात से परेशान हैं कि सरकार ने उनकी बात नहीं मानी। साथ ही, उनके अपने ही MP उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। इसलिए वे सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि सरकार सिर्फ दिखावे के लिए विपक्ष को साथ ले रही है। असल में, सरकार विपक्ष को सम्मान नहीं देती है।

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान को सबक सिखाने को तैयार था भारत, भीख मांगकर रुका युद्ध! सीजफायर की इनसाइड स्टोरी

चीन ने दिखाई असली औकात! इशाक डार को किया नजरअंदाज, पाकिस्तान की डिप्लोमेसी हुई ध्वस्त

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज