• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान का कोई वादा नहीं निभाता’, शशि थरूर ने किया बड़ा खुलासा, बोले- ‘यकीन कैसे करूं?

शशि थरूर ने पाकिस्तान की नीयत पर उठाए सवाल, बोले....जिसकी आदत हो मुकरना, उसपे यकीन कैसे?
featured-img

Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनावपूर्ण हालातों के बीच राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज होती जा रही है। हाल ही में, कांग्रेस सांसद और लेखक शशि थरूर ने एक कविता के माध्यम से पाकिस्तान की कथनी और करनी में फर्क पर तंज कसा। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा "उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं?यह पंक्तियां उस समय साझा की गईं जब (Operation Sindoor)पाकिस्तान ने भारत के साथ हुई संघर्ष विराम संधि को कुछ ही घंटों में तोड़ दिया।

पाक ने चंद घंटे में तोड़ा सीजफायर समझौता

शनिवार को दिनभर तनाव की स्थिति के बाद शाम के समय अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर रोक लगाने के समझौते पर ट्वीट किया। ट्रंप के ट्वीट के बाद विदेश मंत्रालय से भी बयान आ गया कि पाकिस्तान के कहने पर भारत संघर्ष आगे न बढ़ाने के समझौते पर राजी है। इसके बाद लगने लगा कि पाकिस्तान की तरफ से हमले बंद हो जाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पाकिस्तान ने चंद घंटे में ही समझौते को तोड़ दिया और भारत पर ड्रोन से अटैक करने लगा, जिसका भारत ने भी बखूबी जवाब दिया और ड्रोन को मार गिराया।

पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को संघर्ष विराम का ऐलान हुआ था, लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय क्षेत्र में ड्रोन हमले किए। पाकिस्तानी सेना ने उधमपुर जिले में स्थित एयरबेस को निशाना बनाया, हालांकि भारतीय वायु रक्षा ने इस हमले को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इसके अलावा, नगरोटा और श्रीनगर पर भी हमले किए गए। जम्मू के आरएस पुरा इलाके में ब्लैकआउट के दौरान छोटे हथियारों से गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

हमले में शहीद हुआ एक जवान

पाकिस्तानी ड्रोन हमले में एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया। शहीद सैनिक का नाम सुरेन्द्र सिंह मोगा था, जो राजस्थान के झुंझुनूं जिले के निवासी थे। वह उधमपुर एयरबेस पर ड्यूटी पर तैनात थे, जब पाकिस्तानी ड्रोन ने हमला किया। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने ड्रोन को हवा में रोक लिया था, लेकिन एक जवान ड्रोन के मलबे की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

भारत की प्रतिक्रिया

भारत ने पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और सेना को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई का कड़ा जवाब देने का संकल्प लिया है। भारतीय वायु रक्षा और सीमा सुरक्षा बलों को सतर्क रहते हुए किसी भी सीमा उल्लंघन से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।

पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में बढ़ा तनाव

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई की और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया और पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया, लेकिन भारत ने उसके मनसूबों पर पानी फेर दिया। संघर्ष बढ़ता देख अमेरिका ने दोनों देशों के बीच शांति बहाल करने की कोशिश की, जिसके बाद बीते दिन (10 मई) को सीजफायर समझौता किया गया, जिसका पाकिस्तान ने उल्लंघन किया।

यह भी पढ़ें:

सीजफायर के बाद अब तक क्या? PM ने ली हाईलेवल मीटिंग, पाकिस्तान से फिर फायरिंग, ब्लैक आउट !

जंग के मुहाने पर आकर सीजफायर ! भारत-पाकिस्तान में कैसे बनी हमले रोकने पर सहमति?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज