पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा ऑपरेशन सिंदूर: 25 मिनट में 21 ठिकानों पर भारत का कहर, 100+ आतंकी ढेर, PM मोदी ने थपथपाई सेना की पीठ
भारतीय सेना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो जवाब सटीक और जबरदस्त होता है। पाकिस्तान और PoK में चल रहे आतंकी शिविरों को ध्वस्त करते हुए भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 25 मिनट के भीतर 21 टारगेट पर हमला किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों का सफाया हो गया।
ऑपरेशन के बाद पीएम मोदी ने किया सैनिकों को सलाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में इस ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए सेना की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए जो कदम उठाया गया है, वह साहस और रणनीति का प्रतीक है। कैबिनेट के मंत्रियों ने भी पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए सेना के पराक्रम को सलाम किया।
View this post on Instagram
ऑपरेशन के बाद पीएम का राष्ट्र को संदेश
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण सम्मेलन में देश को संबोधित करते हुए भारत की रक्षा और अंतरिक्ष शक्ति पर भी बात की। उन्होंने साफ किया कि भारत अब सिर्फ धरती पर ही नहीं, अंतरिक्ष में भी नेतृत्व की भूमिका निभाने को तैयार है।
25 मिनट, 21 टारगेट और खौफनाक अंजाम
सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि ऑपरेशन की शुरुआत रात 1:05 बजे हुई और 1:30 बजे तक पूरा मिशन अंजाम तक पहुंच गया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से योजनाबद्ध और इंटेलिजेंस-बेस्ड था। भारत ने जैश, लश्कर और हिज्बुल जैसे आतंकी संगठनों के अड्डों को निशाना बनाया। सबसे पहला अटैक सवाईनाला कैंप पर हुआ। विशेष बात यह रही कि इस कार्रवाई में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ। यह मिशन पूरी तरह सटीक और आतंकियों को केंद्र में रखकर अंजाम दिया गया।
मसूद अजहर का दर्दनाक बयान
भारत के इस एक्शन से आतंकी सरगना मसूद अजहर पूरी तरह टूट चुका है। उसके बयान ने यह साबित कर दिया कि ऑपरेशन ने कितनी गहराई से उसे चोट पहुंचाई है। अजहर ने कहा, "काश मैं भी मर जाता…"। सूत्रों के अनुसार इस हमले में अजहर का पूरा परिवार—उसके भाई, बहन और अन्य सदस्य मारे गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने भी इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय सेना ने सियालकोट के पास स्थित उसके घर पर हमला किया, जिसमें कुल 10 लोग मारे गए।
भारत का स्पष्ट संदेश: आतंकी ठिकानों को नहीं छोड़ेगा
'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत ने दुनिया को यह बता दिया है कि अब वह आतंकी गतिविधियों पर सिर्फ निंदा नहीं, सीधा जवाब देगा। पाकिस्तान और PoK में आतंकी कैंप अब सुरक्षित नहीं रहे। भारत का यह कदम न सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक है, बल्कि भविष्य के हमलों के लिए स्पष्ट चेतावनी भी है।
यह भी पढ़ें:
Operation Sindoor: जैश के ठिकानों पर हमला, मसूद अजहर समेत टॉप आतंकी मारे जाने की खबर!
.