नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे, पाकिस्तान के झूठ को किया उजागर, पाक को दिया सीधा संदेश

पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा, कहा- आपकी सेवा देश के लिए अमूल्य है, देश को आप पर नाज
04:14 PM May 13, 2025 IST | Rajesh Singhal
पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा, कहा- आपकी सेवा देश के लिए अमूल्य है, देश को आप पर नाज

Operation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित करने के बाद मंगलवार को पीएम मोदी सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे। पीएम मोदी ने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाने का काम किया। इस बीच पीएम मोदी सेना के जवानों से बातचीत भी करते दिखे। जवानों ने उन्हें जानकारी दी और वो बहादुर जवानों से बातचीत करते हुए खुश दिखे। पीएम का यह दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था और इसकी किसी को पूर्व सूचना नहीं थी। (Operation Sindoor)रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आदमपुर एयर बेस सबसे सक्रिय एयर बेसों में से एक था। ये उन प्रमुख सैन्य ठिकानों में से एक था, जिस पर पाकिस्तानी सेना ने पिछले सप्ताह बुधवार को भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के बाद हमला करने का प्रयास किया था। जिसे भारत ने विफल कर दिया।

तिरंगा यात्रा की होगी शुरुआत

वहीं आपको बता दें कि इस ऑपरेशन की सफलता के बाद बीजेपी पार्टी आज देशभर में तिरंगा यात्रा की शुरुआत करने वाली है। इस यात्रा का सीधा मकसद देश के हर नागरिक को इस ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पहुंचाना है। जानकारी के अनुसार यह यात्रा 10 दिन तक चलने वाली है। बीजेपी इसके जरिए देशभर में घूमकर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में लोगों से बात करने वाली है।

पाकिस्तान से सिर्फ पीओके पर होगी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने ये साफ किया कि अब अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पीओके की वापसी के मुद्दे पर ही बात हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा और कुछ नहीं साथ ही पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि अब भारत किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा।

ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ स्थगित किया है

इसी के साथ जिन लोगों को ये लग रहा था कि क्या ऑपरेशन सिंदूर अब खत्म हो गया है। पीएम मोदी ने इसका जवाब दे दिया और कहा कि पाकिस्तान ने इस युद्ध को रोकने की गुहार लगाई थी। जिसके बाद सीजफायर पर सहमति बनी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। वहीं इस ऑपरेशन के दौरान देखा गया कि पाकिस्तान भारत को बार-बार परमाणु बम की धमकी दे रहा था। इस पर भी साफ संदेश देते हुए पीएम ने कहा कि पाकिस्तान की इस धमकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत की तीनों सेना किसी भी हालात से निपटने के लिए बिल्कुल तैयार है।

यह भी पढ़ें:

थरूर ने ट्रंप पर तंज कसा, सीजफायर पर श्रेय लेने की कोशिश को निंदा की, जानिए क्या बोले!

असीम मुनीर का लाहौर और रावलपिंडी अस्पताल दौरा, घायल जवानों से मिलने पहुंचे, पाकिस्तान का झूठ खुला!

Tags :
Adampur airbaseBorder Securityindian armyNATIONAL SECURITYOperation SindoorPakistan TensionPM ModiPM Modi Meet With Soldiersviral photos PMजवानों की तस्वीरेंजवानों से मुलाकातदेशभक्ति की भावनाभारत-पाक तनावमोदी एयरबेस विजिटमोदी का संदेशमोदी सेना से मिलेराष्ट्रभक्तिसेना का मनोबलसेना की हिम्मतसेना के जवानसैनिक सम्मान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article