नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तानी सेना का हाई रैंक अधिकारी, ओसामा बिन लादेन के परिवार से जुड़ा, जानें क्या है कहानी!

पाकिस्तान सेना के डायरेक्टर जनरल का खौफनाक राज, ओसामा बिन लादेन से जुड़ा कनेक्शन सामने आया, आतंकवाद का चेहरा उजागर!
04:31 PM May 10, 2025 IST | Rajesh Singhal
पाकिस्तान सेना के डायरेक्टर जनरल का खौफनाक राज, ओसामा बिन लादेन से जुड़ा कनेक्शन सामने आया, आतंकवाद का चेहरा उजागर!

Operation Sindoor:भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है, जो न सिर्फ पाकिस्तान की सेना की नियत पर सवाल खड़े करता है, बल्कि उसकी आतंकी संगठनों से गहराई से जुड़ी मिलीभगत को भी उजागर करता है। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग आईएसपीआर (ISPR) के मौजूदा डायरेक्टर (Operation Sindoor)जनरल मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी को लेकर सामने आई जानकारी ने सबको हैरान कर दिया है।

आतंकी का बेटा है ISPR का DG

अहमद शरीफ चौधरी संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका द्वारा घोषित वैश्विक आतंकवादी सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद का बेटा है। सुल्तान बशीरुद्दीन वही व्यक्ति है जिसने अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को जैविक और परमाणु हथियारों की जानकारी दी थी। अमेरिका ने 2001 में उसे विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी करार दिया था और उसके संगठन "उम्माह तामीर-ए-नौ" (UTN) पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

वैश्विक आतंकवादी सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद कौन था?

सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद ने पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग (पीएईसी) में काम किया था। इसके बाद महमूद ने 1999 में उम्माह तामीर-ए-नौ (यूटीएन) की स्थापना की। ये एक दक्षिणपंथी संगठन था जिसे 2001 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित किया गया था। महमूद उन लोगों में से था जिसे दिसंबर 2001 में अल-कायदा प्रतिबंध समिति द्वारा सूचीबद्ध और प्रतिबंधित किया गया था। उसे संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय द्वारा एक विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी के रूप में भी प्रतिबंधित किया गया था।

जानिए कौन है मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी?

मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी 6 दिसंबर 2022 से ISPR के 22वें डायरेक्टर जनरल के रूप में कार्यरत हैं। वे पाकिस्तान सेना की इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग (EME) कोर से आते हैं और इस कोर से ISPR का नेतृत्व करने वाले पहले अधिकारी हैं। इससे पहले वे डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑर्गनाइजेशन (DESTO) के प्रमुख भी रह चुके हैं। हालांकि वह खुद सेना में वरिष्ठ पद पर हैं, लेकिन उनके पारिवारिक संबंधों और पृष्ठभूमि को देखते हुए यह साफ है कि पाकिस्तानी सेना की आतंकियों से गहरे रिश्ते वर्तमान में भी कायम हैं।

यह भी पढ़ें:

फतह-II ने उड़ान भरी, भारत ने पलभर में कर दिया ध्वस्त, पाकिस्तान का ‘अचूक’ हथियार फेल

 

पाकिस्तान के दो फाइटर जेट धरती से उड़ते हुए भारत के एयर डिफेंस के शिकार बने, देखें वीडियो

Tags :
Defense Security.Face of Terrorismindia launches operation sindoorIndian securityLaden ConnectionOsama Bin LadenPakistanPakistan armyPakistani armyPakistani DGterrorismTerrorist ConnectionTerrorist Relationsआतंकवादआतंकवाद का चेहराआतंकवादी कनेक्शनआतंकवादी रिश्तेओसामा बिन लादेनपाकिस्तानपाकिस्तान की सेनापाकिस्तान सेनापाकिस्तानी DGभारतीय सुरक्षारक्षा सुरक्षालादेन कनेक्शन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article