नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कायर पाकिस्तान ने फिर किया हमला! भारत के रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी, जम्मू के अफसर की मौत

पाकिस्तान की नापाक हरकत, जम्मू में ऑपरेशन सिंदूर के तहत रिहायशी इलाकों पर हमला, सीनियर अधिकारी की शहादत
09:42 AM May 10, 2025 IST | Rajesh Singhal
पाकिस्तान की नापाक हरकत, जम्मू में ऑपरेशन सिंदूर के तहत रिहायशी इलाकों पर हमला, सीनियर अधिकारी की शहादत

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और लगातार LOC पर हमले कर रहा है। शुक्रवार रात पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात फिर से भारत पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की लेकिन हमारी सेना ने उसे नाकाम कर दिया। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने बॉर्डर के पास (Operation Sindoor) रिहायशी इलाकों पर भी भारी फायरिंग की, जिसमें कई लोग मारे गए।

कई शहरों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश

पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को भारत के कई शहरों पर ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, लेकिन हमारी सेना ने उनकी सारी कोशिशों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के इस दुस्साहस के जवाब में भारत ने कड़ा पलटवार किया और पाकिस्तान के कई शहरों को निशाना बनाया, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ। सेना की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर बिना कारण फायरिंग शुरू कर दी।

पाकिस्तान ने 26 जगहों को बनाया था निशाना

शुक्रवार की रात पाकिस्तान ने भारत के 26 जगहों को निशाना बनाकर ड्रोन से हमला किया था। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी ड्रोनों को नष्ट कर दिया था। फिलहाल LOC पर कई जगहों पर रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।

आतंकवादी लॉन्च पैड्स को ध्वस्त


पाकिस्तान जिन जगहों से ट्यूब लॉन्च ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था, उन जगहों को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को ध्वस्त कर दिया है। रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया कि पाकिस्तान में कम से कम चार एयरबेसों को भारतीय हमलों का निशाना बनाया गया है। भारतीय सेना ने इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली भी सक्रिय कर दी है।

 

यह भी पढ़ें:

भारत-पाक तनाव चरम पर, सरकार का बड़ा कदम… 32 हवाईअड्डे बंद, क्या आपकी फ्लाइट भी रद्द?

खतरे के संकेत! जम्मू से राजस्थान बॉर्डर तक हाई अलर्ट, पंजाब और बंगाल में अफसरों की छुट्टियां रद्द

Tags :
Border SecurityCoward PakistanIndia Pakistan borderIndian Soldier MartyredJammu ShellingJammu TensionMartyrdom NewsOperation LaunchedOperation SindoorPakistan attackPakistan's Evil ActPakistani ShellingResidential Areas TargetedSenior Officer MartyredTerrorist Attackआतंकवादी हमलाऑपरेशन की शुरुआतऑपरेशन सिंदूरकायर पाकिस्तानजम्मू गोलाबारीजम्मू तनावपाकिस्तान की नापाक हरकतपाकिस्तान हमलापाकिस्तानी गोलाबारीभारत पाकिस्तान सीमाभारतीय सैनिक शहीदरिहायशी इलाके निशानाशहादत की खबरसीनियर अफसर शहीदसीमा सुरक्षा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article