नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान ने 'फतेह-1' मिसाइल दागी, भारतीय एयर डिफेंस ने उसे हवा में नष्ट कर दिया, सुरक्षा बढ़ी

पाकिस्तान ने फतेह-1 मिसाइल से हमला किया, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ने ऑपरेशन सिंदूर में उसे हवा में उड़ा दिया
10:33 AM May 10, 2025 IST | Rajesh Singhal
पाकिस्तान ने फतेह-1 मिसाइल से हमला किया, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ने ऑपरेशन सिंदूर में उसे हवा में उड़ा दिया

Operation Sindoor: भारत की तरफ से शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। पाकिस्तान लगातार भारत पर हमले की नाकाम कोशिशें कर रहा है। भारत पाक के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। शुक्रवार को ड्रोन हमले के बाद शनिवार को भी पाकिस्तान ने कई ड्रोन हमले किए जिनमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं। शनिवार तड़के सुबह पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मिसाइल हमला किया है। ये मिसाइल जम्मू एयर बेस, और उधमपुर पर दागी गई हैं। हालांकि भारत ने इस हमले को नाकाम कर दिया है।पाकिस्तान की तरफ से फतेह -1 मिसाइल दागी गई थी। पाकिस्तान की मिसाइल जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गिरी है। इसका मलवा भी यहां पर बरामद किया गया है।

पाकिस्तान का घमंड, चीन की तकनीक, जमीन पर जीरो!

फतेह-1 कोई आम रॉकेट नहीं है। ये पाकिस्तान का गाइडेड MLRS है, जो सतह से सतह तक सटीक हमला करने में सक्षम है। रेंज है 140 किलोमीटर तक और इसमें परमाणु हथियार लगाने की भी क्षमता है। पाकिस्तान ने इसे चीन की मदद से तैयार किया है, लेकिन भारत की तैयारियों के आगे यह ‘चाइना मेड शस्त्र’ ढेर हो गया। जो मिसाइल कभी गेमचेंजर मानी जा रही थी, वो अब आसमान में राख हो चुकी है।

भारत की 'सर्जिकल एयर शील्ड': S-400 से लेकर Barak-8...

रात में जिस तरीके से भारत ने जवाब दिया, वो बताता है कि हमारी सुरक्षा दीवार कितनी मजबूत है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने बराक-8 मिसाइल से फतेह-1 को निशाना बनाया। इसके साथ ही S-400, Akash, Spyder जैसे सिस्टम एक्टिव मोड में हैं। यानी पाक का कोई भी लॉन्च भारत में घुसने से पहले ही तबाह कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Sindhu Treaty: पाकिस्तान को एक और करारा झटका… सिंधु जल संधि पर वर्ल्ड बैंक का दो टूक जवाब?

युद्ध के वक्त क्या खत्म हो जाते हैं आपके संवैधानिक मौलिक अधिकार? समझिए अनुच्छेद 358 और 359 का असली मतलब…

Tags :
Air Defense SystemArmy Alertballistic missileBorder AttackFateh-1 MissileIndia VictoryIndia-Pakistan tensionIndian Army ResponseIndian Defense SystemMissile Attack NewsMissile InterceptMissile on IndiaNATIONAL SECURITYPakistan attackPakistan Failed Attackpakistan newswar tensionएयर डिफेंस सिस्टमनेशनल सिक्योरिटीपाकिस्तान की नाकामीपाकिस्तान न्यूजपाकिस्तान हमलाफतेह-1 मिसाइलबैलिस्टिक मिसाइलभारत की जीतभारत पर मिसाइलभारत पाकिस्तान तनावभारतीय सेना प्रतिक्रियामिसाइल अटैक न्यूजमिसाइल इंटरसेप्टयुद्ध की आशंकारक्षा प्रणाली भारतसीमा पर हमलासेना अलर्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article