पाक गोलाबारी में BSF के आठ जवान घायल
May 10, 2025 3:54 pm
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, जम्मू क्षेत्र के आरएस पुरा में पाक गोलाबारी में BSF के आठ जवान घायल हैं।
Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थितियां हैं। ऑपरेशन सिंदूर के चौथे दिन शनिवार को भी पाकिस्तान का सीज़फायर उल्लंघन जारी है। पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन शनिवार की सुबह भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए। जम्मू-कश्मीर के पठानकोट और श्रीनगर एयरबेस में तेज धमाके सुनाई दिए। वहीं, पंजाब के अमृतसर में भी हमला जारी है। इससे पहले शुक्रवार की रात 8:30 बजे के बाद पाकिस्तान ने 4 राज्य गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के 26 शहरों पर ड्रोन अटैक किए गए। श्रीनगर एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया। केंद्र सरकार ने भी सेना प्रमुखों को टेरिटोरियल आर्मी को बुलाने के लिए छूट दे दी
यह भी पढ़ें: India: नागरिकों को ढाल बना रहा पाकिस्तान ! कर्नल सोफिया ने दिए क्या सबूत?
यह भी पढ़ें: Sindhu Treaty: पाकिस्तान को एक और करारा झटका... सिंधु जल संधि पर वर्ल्ड बैंक का दो टूक जवाब?
May 10, 2025 3:54 pm
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, जम्मू क्षेत्र के आरएस पुरा में पाक गोलाबारी में BSF के आठ जवान घायल हैं।
May 10, 2025 3:44 pm
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मिलिट्री एरिया की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद जुबेर (32) और मोहम्मद इरफान (22) हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे बिना किसी मकसद के सामान्य तरीके से तस्वीरें खींच रहे थे। दोनों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।
May 10, 2025 2:47 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ अपने आवास मीटिंग की।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting with Defence Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, CDS and Chiefs of all three Services, at 7, LKM. pic.twitter.com/EUA1uekOA3
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 2025 2:44 pm
जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात के चलते जम्मू रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ है। ये अपने-अपने राज्यों में लौट रहे हैं। जम्मू रीजन के कई रिहाइशी इलाकों में गोलाबारी के बाद यह सिलसिला तेज हुआ है।
May 10, 2025 1:32 pm
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आज शाम पांच बजे दिल्ली बीजेपी ऑफिस में विधायक दल की बैठक है.
May 10, 2025 1:31 pm
जम्मू-कश्मीर हज कमेटी ने मौजूदा हालात को देखते हुए 14 मई तक हज फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। कमेटी ने कहा कि श्रद्धालु धैर्य रखें और अगले निर्देश का इंतजार करें। नया फ्लाइट शेएड्यूल जारी होने पर जानकारी दी जाएगी।
May 10, 2025 1:06 pm
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी और ड्रोन अटैक्स से रिहायशी इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है।
May 10, 2025 12:29 pm
अमेरिकी के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की. विदेश मंत्री रुबियो ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दोनों पक्षों को तनाव कम करने और गलतफहमी से बचने के लिए सीधे संवाद को फिर से स्थापित करने के तरीकों की पहचान करने की जरूरत है. उन्होंने भविष्य में विवादों को टालने के लिए प्रोडक्टिव डिसकशन पर जोर दिया है. ये जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने दी है.
May 10, 2025 11:29 am
चंड़ीगढ़ में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर बनने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सेंटर के बाहर लंबी लाइनें लगी हैं।
#WATCH | Huge lines seen in Chandigarh when local announcements were made for volunteers to aid in the assistance. pic.twitter.com/Q7YXWRg50J
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 2025 11:21 am
भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया गया कि पाकिस्तान सीमा पर उसकी ओर से सैनिकों की भारी तैनाती की जा रही है। हालांकि, भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों पर किसी भी तरह का खतरा नहीं है। सेना ने साफ किया कि S-400 और ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम के सभी भंडार पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने पाकिस्तान के दावों को झूठा, भ्रामक और एक फेक प्रोपेगंडा करार दिया। अग्रिम क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना की हलचल पर भारत की पैनी नजर बनी हुई है।
May 10, 2025 10:15 am
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में तीनों सेना प्रमुखों के साथ उनकी बैठक होगी। वहीं सुबह 10:30 बजे रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिलेगी।
May 10, 2025 9:23 am
भारतीय रक्षा अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों और अन्य हथियारों के साथ हमारी पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले जारी हैं. ऐसी ही एक घटना में आज सुबह लगभग 5 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर दुश्मन के कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत ही दुश्मन के ड्रोनों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दि
May 10, 2025 8:28 am
गुजरात के कच्छ क्षेत्र में सायरन बजाया गया है। लोगों से सार्वजनिक स्थानों से अपने घरों में जाने की अपील की गई है। कच्छ जिले के कलेक्टर ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है।
May 10, 2025 7:33 am
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर और उसके आस-पास के इलाकों में पाकिस्तान के साथ संघर्ष तेज हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए, भारतीय सुरक्षा बलों ने सतह से हवा में मिसाइल सिस्टम को सक्रिय कर दिया है, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए हैं।
May 10, 2025 7:18 am
पंजाब के अमृतसर जिले के मुगलानी कोट गांव में एक खेत से ड्रोन का मलबा बरामद हुआ है।
#WATCH | Amritsar, Punjab | Debris of a drone were recovered from a field in Muglani Kot village pic.twitter.com/zxmklvX2tL
— ANI (@ANI) May 10, 2025
May 10, 2025 7:09 am
भारतीय सेना आज सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच साउथ ब्लॉक में प्रेस वार्ता करेगी
.