नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Operation Sindoor: 11 नहीं भारत की स्ट्राइक में मारे गए PAK के इतने सैनिक, मुनीर आर्मी ने अब किया कबूल

Operation Sindoor: भारत की स्ट्राइक में कितने सैनिक मरे? 8 दिन बाद पाकिस्तान ने इसका असल खुलासा किया है. पाकिस्तान धीरे-धीरे कबूलने लगा है।
03:14 PM May 15, 2025 IST | Pushpendra Trivedi
Operation Sindoor: भारत की स्ट्राइक में कितने सैनिक मरे? 8 दिन बाद पाकिस्तान ने इसका असल खुलासा किया है. पाकिस्तान धीरे-धीरे कबूलने लगा है।

Operation Sindoor: भारत की स्ट्राइक में कितने सैनिक मरे? 8 दिन बाद पाकिस्तान ने इसका असल खुलासा किया है. अब तक पाकिस्तान की सेना सिर्फ 11 लोगों के मारे जाने के बारे में कहती रही है, लेकिन नए आंकड़े के मुताबिक स्ट्राइक में पाकिस्तान सेना के 13 जवानों की मौत हो चुकी है. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान इन 13 जवानों की मौत का कबूलनामा किस्तों में कर रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसकी भद न पीट जाए.

पहले कहा- कोई जवान नहीं मरा

7 मई को भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हमला किया था. भारत ने उस वक्त इस हमले में पाकिस्तान के 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मारने की बात कही थी. इस स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने बयान जारी कर कहा कि उसके सिर्फ नागरिक मारे गए हैं. पाकिस्तान का कहना था कि इस स्ट्राइक में न तो कोई आतंकवादी मरा है और न ही उसके सैनिक. हालांकि, मसूद अजहर ने बयान जारी कर पाकिस्तान सरकार की पोल खोल दी. सीजफायर के बाद पाकिस्तान ने जो बयान जारी किया, उसमें 11 सैनिकों के मरने की बात कबूली. पाकिस्तान सेना के मुताबिक स्ट्राइक में उसके 11 सैनिक मरे, जबकि 40 नागरिकों की भी जान गई.

धीरे-धीरे हो रहा खुलासा

पाकिस्तान ने स्ट्राइक में 199 लोगों के घायल होने की बात कही. वहीं सेना के इस घोषणा के बाद पाकिस्तान की सरकार ने सभी मरने वाले लोगों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. सैनिकों के परिजनों को 2-2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की. पाकिस्तान ने 4 दिन बाद अब 2 और सैनिकों के मरने की बात कबूली है. पाकिस्तान का कहना है कि दोनों ही सैनिक घायल थे, जो अब मारे जा चुके हैं.

दिलचस्प बात है कि पाकिस्तान ने वायुसेना के जिस टेक्निशियन मोहम्मद आयाज के मरने की बात कबूली है, उसके मरने की चर्चा 5 दिन से पाकिस्तान में चल रही थी. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान धीरे-धीरे इसलिए मौत की बात कबूल रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके हताहतों की संख्या के बारे में एक साथ जानकारी न मिले.

यह भी पढ़ें:

कर्नल सोफिया कुरैशी, जिन्होंने दुनिया के सामने किया पाक की साजिश का खुलासा

विंग कमांडर व्योमिका सिंह: भारतीय सेना की वो शेरनी जिसने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया

जानिए कौन है विक्रम मिसरी जिन्होंने पाक का काला चेहरा उजागर किया

Tags :
asim munirIndia Pakistan air strikeOperation SindoorPakistan air strike casualtiesPakistan armyPakistan military deathspakistan newsWorld News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article