नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत को मिला मुस्लिम देश का समर्थन, बौखलाया पाकिस्तान, मच गई हलचल!

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुस्लिम देश ने भारत के साथ किया समझौता, पाकिस्तान की रणनीति में आई भारी गिरावट
10:46 AM May 16, 2025 IST | Rajesh Singhal
ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुस्लिम देश ने भारत के साथ किया समझौता, पाकिस्तान की रणनीति में आई भारी गिरावट

Operation Sindoor: भारत ने तालिबान के साथ कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान के तालिबान शासित शासन के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी से पहली बार आधिकारिक फोन पर बातचीत की। यह बातचीत भारत-पाकिस्तान तनाव और 7 मई 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुई, जिसमें 26लोग मारे गए थे।

तालिबान ने इस हमले की सार्वजनिक निंदा की थी, जिसे जयशंकर ने सराहा था। (Operation Sindoor) इस बातचीत को लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर एक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिख, "कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री मावलवी अमीर खान मुत्ताकी से अच्छी बातचीत हुई। पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के लिए उनका आभार। अफगान जनता के साथ हमारी पारंपरिक मित्रता और विकास की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराया। आगे सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।

सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

बातचीत के दौरान जयशंकर ने मुत्ताकी द्वारा हमले की निंदा को महत्वपूर्ण माना और इसके लिए उनका आभार जताया। साथ ही दोनों नेताओं ने भारत और अफगान जनता के बीच पारंपरिक मित्रता को रेखांकित किया। जयशंकर ने विकास सहयोग और मानवीय सहायता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। बातचीत में व्यापार, क्षेत्रीय विकास, और चाबहार बंदरगाह जैसे मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के उपायों पर विचार किया गया। बता दें कि तालिबान ने पाकिस्तान के उन दावों को खारिज किया, जिसमें कहा गया था कि भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल हमले किए। इस कदम को भारत ने स्वागत किया।


पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान का तनाव

पाकिस्तान के साथ अफगान‍िस्‍तान के रिश्ते रसातल में पहुंच गए हैं। तालिबान के सत्ता में आने के बाद से दोनों देशों के बीच जंग के हालात बने हुए हैं। आए द‍िन फायरिंग होती है... एयर स्‍ट्राइक होती है। पाक‍िस्‍तान आरोप लगाता है क‍ि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकी पाक‍िस्‍तान में अटैक करने के बाद अफगान‍िस्‍तान में भाग जाते हैं। वहीं, अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान उसकी संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है। हाल ही में, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हवाई हमले किए, जिसके जवाब में तालिबान ने भी सीमा पर जवाबी कार्रवाई की। इसके अलावा पाकिस्तान ने 2023 से अफगान शरणार्थियों को जबरन वापस भेजना शुरू किया, जिससे रिश्ते और बिगड़ गए।

 

यह भी पढे़ं: 

राजनाथ के परमाणु बयान से बौखलाया पाकिस्तान, अब दे रहा गीदड़ भभकियां, बढ़ा तनाव

 

सिक्योरिटी लाइसेंस रद्द, सेलेबी की सफाई आई सामने, न तुर्की कंपनी, न एर्दोगन से नाता, जानिए क्या है मामला

Tags :
Diplomatic TensionGlobal PoliticsIndia foreign policyindia operation sindoorIndia Taliban RelationsIndia-Pakistan ConflictMuslim country support IndiaMuslim nation allianceOperation Sindooroperation sindoor newsPakistan outrageSouth Asia PoliticsStrategic allianceऑपरेशन सिंदूरऑपरेशन सिंदूर अपडेटकूटनीतिक तनावदक्षिण एशिया राजनीतिपाकिस्तान बौखलायाभारत पाकिस्तान विवादभारत विदेश नीतिभारत-मुस्लिम देश गठजोड़मुस्लिम देश समर्थनरणनीतिक सहयोगवैश्विक राजनीति

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article