• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ऑपरेशन सिंदूर: क्या परमाणु हमला भी रोक सकता है मिसाइल डिफेंस सिस्टम?

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से उड़ा दिया। पाकिस्तान की परमाणु धमकी के बीच सवाल- क्या भारत का मिसाइल डिफेंस सिस्टम परमाणु हमला रोक सकता है? जानें अग्नि-5 और एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलों की ताकत!
featured-img

6 मई की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के ठिकानों पर मिसाइलें दागीं। इन ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। ये कार्रवाई उन आतंकियों के खिलाफ थी, जिन्होंने भारत में मासूमों की जिंदगियां छीनीं, महिलाओं का सुहाग उजाड़ा। इस हमले के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है और उसने LoC पर गोलीबारी शुरू कर दी। लेकिन भारत भी जवाब देने में पीछे नहीं है।

पाकिस्तान की परमाणु धमकी

कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भारत को धमकाया था कि उनके परमाणु हथियार सजाने के लिए नहीं हैं। इस धमकी के बाद दोनों देशों की सैन्य ताकत की चर्चा तेज हो गई है। सवाल ये है कि अगर पाकिस्तान परमाणु हमला करता है, तो क्या भारत का मिसाइल डिफेंस सिस्टम इसे रोक पाएगा? चलिए, भारत की ताकत पर नजर डालते हैं।

भारत का मिसाइल डिफेंस सिस्टम

भारत के पास चार लेयर वाला एयर डिफेंस सिस्टम है, जो अलग-अलग दूरी और ऊंचाई से आने वाले खतरों को भांपकर उन्हें खत्म कर सकता है। ये सिस्टम भारत को दुश्मन के हमलों से बचाने की ताकत देता है। भारत की अग्नि-5 मिसाइल 5,000 से 8,000 किलोमीटर तक मार कर सकती है। भारत ज्यादातर हथियारों के लिए रूस पर निर्भर है, लेकिन फ्रांस के साथ मिलकर भी कई मिसाइल तकनीकों पर काम कर रहा है।

क्या परमाणु हमला रोकना मुमकिन?

भारत उन चुनिंदा देशों में है, जिनके पास एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम है। इसमें दो तरह की मिसाइलें हैं- पृथ्वी एयर डिफेंस और एडवांस्ड एयर डिफेंस। पृथ्वी ज्यादा ऊंचाई पर हमले रोकती है, जबकि एडवांस्ड कम ऊंचाई वाले खतरों को नाकाम करती है। ये मिसाइलें 5,000 किलोमीटर दूर से आने वाली मिसाइलों को रोक सकती हैं। भारत के पास परमाणु और पारंपरिक हथियारों से लैस मिसाइलों के कई ऑप्शन हैं।

100% गारंटी तो नहीं, लेकिन...

परमाणु हमले को पूरी तरह रोकने की 100% गारंटी तो कोई नहीं दे सकता। लेकिन भारत अपनी तकनीक को लगातार अपग्रेड कर रहा है। मिसाइल डिफेंस सिस्टम परमाणु हमले के असर को काफी हद तक कम कर सकता है। इसके अलावा, कूटनीतिक रास्ते और सैन्य ताकत का संतुलन भी जरूरी है। यानी, भारत न सिर्फ सैन्य तौर पर तैयार है, बल्कि हर मोर्चे पर दुश्मन को जवाब देने को तैयार है।

ये भी पढ़ें:Airstrike On Pakistan: 'पूरा देश, सभी धर्म और मुसलमान भारतीय सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े', युद्ध के हालातों पर बोले मौलाना मदनी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज