नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'मैं भी मर जाता तो अच्छा था... ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के 10 लोगों के मारे जाने पर फूट-फूट कर रोया मसूद अजहर क्या बोला?

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने जैश के 9 ठिकाने तबाह किए। बहावलपुर मुख्यालय ध्वस्त, मसूद अजहर बोला—मैं भी मर जाता तो अच्छा होता।
01:01 PM May 07, 2025 IST | Rohit Agrawal

Operation Sindoor kills Masood Azhar family: रात के सन्नाटे में भारतीय मिसाइलों की गर्जना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को हिलाकर रख दिया। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, लेकिन सबसे बड़ा निशाना लगा आतंकी सरगना मसूद अजहर के परिवार पर। अब खुद अजहर ने मान लिया है कि"10 परिजन और 4 सहयोगी मारे गए... अच्छा होता मैं भी मर जाता!"

सर्जिकल स्ट्राइक ने ढहाया आतंक का गढ़

बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय 'मरकज सुभान अल्लाह' आज खंडहर बन चुका है। यही वह जगह थी जहां 2019 के पुलवामा हमले की साजिश रची गई थी, जिसमें 40 CRPF जवान शहीद हुए थे। भारत ने इस बार सीधे आतंक की जड़ पर वार किया। मिसाइलों ने न केवल प्रशिक्षण कैंपों को तबाह किया, बल्कि अजहर के खून से सनी हुई पनाहगाह को भी उजाड़ दिया।

अजहर के परिवार पर कहर बनकर टूटी आर्मी

जैश-ए-मोहम्मद की प्रेस विज्ञप्ति में माना गया कि हमले में अजहर की बड़ी बहन, मौलाना कशफ का पूरा परिवार, मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां और बाजी सादिया के पति मारे गए हैं। हैरानी की बात यह कि अधिकतर हताहत महिलाएं और बच्चे थे। सूत्रों के मुताबिक, अजहर खुद हमले के वक्त किसी गुप्त स्थान पर था, लेकिन उसका पारिवारिक ढांचा चकनाचूर हो गया।

आतंकी ठिकानों को नहीं बचा पाया पाक

भारत ने यह हमला ठीक उसी तरह अंजाम दिया, जैसे 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक हुई थी। पाकिस्तानी सेना और ISI इस बार भी बेबस नजर आई। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, "हमने उन्हीं ठिकानों को निशाना बनाया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी प्लानिंग हो रही थी।" पाकिस्तान की ओर से अभी तक कोई बड़ा जवाबी एक्शन नहीं आया है, लेकिन तनाव बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

आतंक के खिलाफ भारत की "जीरो टॉलरेंस"नीति

यह ऑपरेशन साबित करता है कि भारत अब आतंकवादियों को 'सर्जिकल स्ट्राइक' और 'एयर स्ट्राइक' से जवाब देने से नहीं हिचकिचाएगा। मसूद अजहर जैसे आतंकी नेता अब तक पाकिस्तान में सुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन अब उनके पास छिपने की जगह भी नहीं बची। अजहर का दर्दनाक बयान इस बात का सबूत है कि भारत ने उसके दिल के करीब जाकर वार किया है।

यह भी पढ़ें :

"पिक्चर अभी बाकी है!" ऑपरेशन सिंदूर पर पूर्व आर्मी चीफ नरवणे का बड़ा मैसेज, क्या भारत की और बड़ी कार्रवाई की तैयारी?

पाक में 100 किमी भीतर तक भारत ने ढाया कहर! जानिए ये 9 ठिकाने ही क्यों बनाए गए निशाना, क्या मारा गया मसूद अजहर?

Tags :
Anti-Terror OperationIndia Missile StrikeIndian Air Forcejaish e mohammedMasood AzharOperation SindoorPakistan Terror CampsPulwama RevengeSurgical StrikeZero Tolerance

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article