नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

LoC पर फूटा भारत का गुस्सा! तबाह हुई पाकिस्तान की चौकियां, जानिए क्यों तिलमिलाया पड़ोसी मुल्क

पाकिस्तान की चौकियां बर्बाद, भारतीय सेना ने LoC पर हमला किया, आर्मी अधिकारी ने बताया क्यों बौखलाया दुश्मन
12:50 PM May 21, 2025 IST | Rajesh Singhal
पाकिस्तान की चौकियां बर्बाद, भारतीय सेना ने LoC पर हमला किया, आर्मी अधिकारी ने बताया क्यों बौखलाया दुश्मन

OperationSindoor:भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद से ही भारत अलर्ट मोड पर है और पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। इसी के चलते जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर भारतीय सेना तैनात है। सेना के अधिकारी ने इसी दौरान बताया कि कैसे उन्होंने सफल ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और इसी के बाद पाकिस्तान एलओसी पर बौखला गया और उस ने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया।(OperationSindoor) भारतीय सेना के एक अधिकारी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, ऑपरेशन सिंदूर दुश्मन के कायरतापूर्ण उकसावे का हमारा जोरदार जवाब था। साथ ही उन्होंने कहा, संदेश बहुत साफ है...वो हम पर गोलियां चलाते हैं और हम भारतीय सेना पूरे क्रोध के साथ जवाबी कार्रवाई करेंगे।

भारत ने दिया करारा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात करते हुए सेना के अधिकारी ने बताया, जब हम पर भारी गोलाबारी हुई और वो हमारी सैन्य पॉजिशन पर हमला करने में विफल रहे, तो फिर वो भारी तोपखाने और बिना किसी वजह के गोलीबारी करके निर्दोष नागरिकों और पवित्र धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाने लगे। अधिकारी ने आगे कहा, मैं फॉरवर्ड पोस्ट पर कंपनी कमांडर था और मैंने स्थिति की कमान संभाली। हमने अपने सभी भारी गोलीबारी वाले हथियार निकाल दिए और दुश्मन पर टूट पड़े।


6 मई की रात को, भारतीय सेना के सभी हथियारों ने दिए गए फायर ऑर्डर के अनुरूप काम किया और प्रत्येक दुश्मन पोस्ट पर हमला किया गया।अधिकारी ने कहा, हमने समय की खुफिया जानकारी हासिल करने के लिए ड्रोन सहित उच्च-स्तरीय निगरानी डिवाइस का इस्तेमाल किया, जिससे हम उन के अटैक को पूरी तरह से नष्ट करने में मदद मिली। हमने ड्रोन-जैमिंग और स्पूफिंग का भी इस्तेमाल किया....उनके पोस्ट अब बर्बाद हो गए हैं।

जानिए कैसे शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों तनाव बढ़ गया था। यह तनाव तब बढ़ा जब भारत ने पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ सख्त तैवर अपनाए। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में निहत्थे टूरिस्ट को सिर्फ निशाना ही नहीं बनाया गया बल्कि उनका धर्म पूछ कर उन्हें मारा गया।

भारत ने इस अटैक के बाद आतंकवाद का सफाया करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मुहिम छेड़ दी। इसी के साथ भारत ने फिर 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया।इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया। 100 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।

 

यह भी पढ़ें:

ईरान पर इजरायली हमला तय? अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का दावा, परमाणु ठिकाने बने टारगेट! युद्ध के बादल मंडराए!

रिश्वत की दुनिया में नया ट्विस्ट! कैश नहीं, सोने की चमक से हुआ आंध्र शराब घोटाला उजागर!

Tags :
Border ClashBorder SecurityIndia-Pakistan ConflictIndian Army ActionIndian Army NewsIndian Army retaliationLOC NewsLoC strikeLOC पर हमलाoC tensionOperation SindoorPakistan border postsPakistan posts destroyedPakistan Tensionआर्मी ऑफिसर खुलासाचौकियां तबाहपाकिस्तान बौखलायाभारतीय सेनासीमा पर तनावसीमा विवादसेना की जवाबी कार्रवाई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article