नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाक हमले में झुंझुनूं का वीर बेटा शहीद, मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट सुरेंद्र की अंतिम सांस देश के नाम!

झुंझुनूं के वीर सार्जेंट सुरेंद्र कुमार पाक एयरस्ट्राइक में शहीद, पूरे गांव में मातम, देश कर रहा सलाम
11:55 AM May 11, 2025 IST | Rajesh Singhal
झुंझुनूं के वीर सार्जेंट सुरेंद्र कुमार पाक एयरस्ट्राइक में शहीद, पूरे गांव में मातम, देश कर रहा सलाम

Operation Sindoor: झुंझुनूं के एयरफोर्स के जवान पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के मोगा (उधमपुर) में शुक्रवार रात को हुए अटैक में उनकी शहादत हुई। जवान सुरेंद्र कुमार मेहरादासी (मंडावा) के रहने वाले थे। परिवार के अनुसार, वे 14 साल से एयरफोर्स की मेडिकल विंग में थे। पार्थिव देह को गांव कब लाया जाएगा, (Operation Sindoor)इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वीरांगना सीमा को जब पति सुरेंद्र कुमार की शहादत की सूचना मिली, तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें नवलगढ़ (झुंझुनूं) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे सुरेंद्र कुमार जिला

कलेक्टर राम अवतार मीणा ने बताया कि सुरेंद्र कुमार 39 विंग उधमपुर में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट थे। उनके शहीद होने की सूचना सेना मुख्यालय से उनके जीजा जयप्रकाश को फोन पर दी गई थी। शहीद जवान सुरेंद्र कुमार के परिवार में उनकी मां, पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। सुरेंद्र के पिता भी केंद्रीय रिवर्ज पुलिस फोर्स में सेवा दे चुके थे।

पाकिस्तान के दो टुकड़े होने...

शहीद जवान के चाचा सुभाष ने बताया कि सुरेंद्र हमेशा अपने गांव के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करता था। उन्होंने कहा, "सुरेंद्र शहीद हो गया, लेकिन अब पाकिस्तान को एक कड़ा सबक सिखाना चाहिए। पाकिस्तान के दो टुकड़े होने चाहिए।

BSF जवान मो. इम्तियाज हुए शहीद

BSF जवान मो. इम्तियाज हुए शहीद आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलीबारी में बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज भी शहीद हो गए। उनकी यूनिट पर जबरदस्त फायरिंग की गई, जिसमें इम्तियाज समेत सात अन्य जवान घायल हुए। इम्तियाज की मृत्यु अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है। पाकिस्तान की लगातार उकसावे की कार्रवाई भारत की सीमा सुरक्षा पर एक सीधा हमला है, जिसका करारा जवाब दिए जाने की संभावना प्रबल होती जा रही है।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान का कोई वादा नहीं निभाता’, शशि थरूर ने किया बड़ा खुलासा, बोले- ‘यकीन कैसे करूं?

चीन ने पाकिस्तान का समर्थन किया, भारत-पाक तनाव के बीच कहा- ‘हम पाकिस्तान के साथ हैं!’

Tags :
airstrike newsBorder SecurityheroismIndian Air ForceIndian MilitaryJhunjhunuMilitary SacrificeOperation Sindooroperation sindoor updatesPakistan AirstrikePakistan tensionsSurendra Kumar martyrजवान की शहादतपाकिस्तान हमलाबलिदानभारत की वीरतावायुसेनावीर सपूतशहीद जवानशहीद सुरेंद्र कुमारसेना की शहादत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article